क्रिकेटर्स जिनके ससुर हैं बिजनेसमैन, किसी की लव तो किसी की अरेंज मैरिज
टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनके ससुर किसी ना किसी बिजनेस से जुड़े हुए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ओपनर गौतम गंभीर आज (28 अक्टूबर) अपनी सातवीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।
उनकी शादी गुड़गांव की रहने वाली नताशा जैन के साथ साल 2011 में हुई। ये एक लव मैरिज थी। दरअसल दोनों के पिता का टेक्सटाइल बिजनेस है और दोनों के परिवार करीब 30 साल से एक-दूसरे को जानते थे। शादी से तीन साल पहले हुई थी मुलाकात...
भले ही गौतम और नताशा की फैमिली सालों से एक-दूसरे को जानती थी। लेकिन इस कपल की मुलाकात शादी से केवल तीन साल पहले हुई थी।
- शुरुआत में हुई दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। इंगेजमेंट के सालभर बाद इस कपल ने शादी की।
- हालांकि इन दोनों की शादी लव मैरिज थी, पर दोनों परिवारों ने इसे अरेंज्ड मैरिज बताया जाता था।
- वर्ल्ड कप 2011 के बाद हुई ये शादी उस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।
- वैसे गौतम ऐसे अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन की बेटी से शादी की है। ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिनके ससुर बिजनेसमैन रहे हैं।


Post a Comment