Header Ads

12 दिन पहले ही हुई थी शादी, कुछ ऐसे प्लान से भाई के फ्रेंड संग भागी दुल्हन


शाम को बहू ने पति, जेठ व ससुर को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और मौके से फरार हो गई।

यहां एक सप्ताह पहले ब्याह कर आई बहू ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर भागने की योजना बनाई थी।

योजना को अंजाम देते हुए गुरुवार शाम को बहू ने पति, जेठ व ससुर को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और मौके से फरार हो गई।

तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ससुर की तबीयत गंभीर होने पर उन्हें झालावाड़ रैफर किया है।

थानाधिकारी लव कुमार तिवाड़ी ने बताया मध्यप्रदेश के इगोरिया बड़नगर जिला उज्जैन निवासी रानू अपने भाई रवि व भाई के दोस्त धर्मेंद्र के साथ मिलकर भागने की योजना थी।

गुरुवार को लड़की को लेने आए दो जनों के साथ मिलकर बहू ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट मामला दर्ज किया है।