गोद ली गयी थी खान परिवार की बेटी अर्पिता, सच्चाई सुनकर रो पड़ेंगे आप
सुपर स्टार सलमान को कोई भाई बोल देता है तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है अगर उनकी बहन तो वो अपनी सारी खुशियां लुटाने को तैयार हो जाते हैं
हम बात कर रहे है उनकी बहन अर्पिता की कोई बॉलीवुड पार्टी हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन अर्पिता की मौजूदगी खान परिवार में आकर्षण का केंद्र रहती है आपको जानकर आश्चर्य होगा की अर्पिता को खान परिवार ने गोद लिया था.
खान परिवार अर्पिता को सगी बेटी जैसा ही प्यार दिया है वैसे सलीम खान ने तीन बेटे और एक बेटी है जिसका अलवीरा है लेकिन अर्पिता की कहनी बहुत दिलचस्प है
अर्पिता का जन्म अगस्त 1989 को मुंबई में हुआ था कहा जाता है अर्पिता को सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान द्वारा एडॉप्ट किया गया था.
कहा जाता है की सलीम खान और माँ सलमा अक्सर सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे और वे जाते वक्त फुटपाथ पर बैठे गरीबों को कुछ ना कुछ दान किया करते थे
उन गरीब लोगो में से अर्पिता की माँ भी थी एक दिन जब सलीम और सलमा फुटपाथ के पास से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा की माँ अपनी बेटी को जम्म देनेके बाद मृत्यु हो गई थी.
वो और कोई न अर्पिता की माँ थी मासूम को ऐसी हालत में फुटपाथ पर पड़ा देख सलीम और सलमा का दिल पसीज गया
वो उसे अपने साथ अपने घर ले आए और फिर दोनों उस बच्ची को अपने परिवार का हिस्स्सा बना लिया और उस बच्ची को अर्पिता का नाम मिला.
कई जगह पर सुनने को मिलता है की सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन ने अर्पिता काे एडॉप्ट किया था बाद में अनाथालय की वो बच्ची खान परिवार का हिस्सा बन गईं
अर्पिता केवल सलमान की ही लाड़ली नहीं हैं बल्कि सलमा खान जितना प्यार अपनी असल बेटी अलवीरा से करती हैं उतना ही प्यार अर्पिता से भी करती हैं.
2014 में अर्पिता ने अपने अर्पिता ने अपनी कलाई पर एक स्टार का टैटू बनवाया था इसमें उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम था
जब अर्जुन कपूर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू भी नहीं किया था उस वक्त अर्जुन और अर्पिता चर्चा का विषय थे फिर उनका ब्रेकअप हो गया.
अर्पिता की मुलाकात दिल्ली के बिजनेसमैन आयुष शर्मा से हुई बहुत समय तक आयुष को डेट करने के बाद अर्पिता ने उन्हीं से शादी कर ली और यह शादी बी टाउन की सबसे महंगी शादियों में गिना जाता है
अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी क्योंकी अर्पिता की यह ख्वाहिश थी कि उनकी शादी महल में राजकुमारी की तरह हो 2016 अर्पिता एक बेटे की माँ बनी है.


Post a Comment