कानपुर वनडे में पंड्या-विलियम्सन की हुई जोरदार टक्कर, घबरा गए देखने वाले
भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 6 रन से हरा दिया और वनडे सीरीज को २,1 से जीत लिया। मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद प्लेयर्स और फैन्स उस वक्त परेशान हो गए, जब इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
मैच के दौरान ये इंसीडेंट 27.3 ओवर में तब नजर आया, जब अक्षर पटेल की बॉल पर विलियम्सन ने मिडविकेट क बाईं ओर शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
- विलियम्सन के शॉट मारने के बाद हार्दिक पंड्या तेजी से दौड़कर फील्डिंग करने आए और उन्होंने बॉल को उठाकर डाइव लगाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगे स्टम्प की ओर फेंका।
- पंड्या का थ्रो स्टम्प पर लगने की बजाए विलियम्सन के हेलमेट पर जाकर लगा। जो रन पूरा करने के लिए क्रीज के अंदर आ रहे थे। उधर थ्रो फेंकने के बाद पंड्या भी वहीं गिर गए। इसी दौरान सामने से आ रहे केन विलियम्सन आकर उनसे टकरा गए।
- दोनों के बीच हुई ये टक्कर काफी जोरदार थी, लेकिन विलियम्सन के उछल जाने की वजह से पंड्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि उनके बाएं हाथ में सबसे छोटी उंगली के पास हल्की सी चोट जरूर लग गई।
- इस टक्कर के बाद दोनों प्लेयर्स गिर गए। उठने के बाद विलियम्सन ने जाकर पंड्या का हाल पूछा। थोड़ी देर बाद पंड्या नॉर्मल हो गए।
कानपुर में हुए सीरीज के आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 337 रन बनाए।
- मेजबान टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 230 रन की पार्टनरशिप की।
- भारत के लिए रोहित ने 147 और विराट ने 113 रन की इनिंग खेली। धोनी ने 25, जाधव ने 18 और शिखर ने 14 रन बनाए।
- टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए 109 रन, चौथे विकेट के लिए 79 रन और पांचवें विकेट के लिए 59 रन की पार्टनरशिप हुई।
- कीवी बैट्समैन आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सके और टीम 6 रन से मैच हार गई। न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 331 रन बनाए।
- कोलिन मुनरो ने 75, टॉम लेथम ने 65 और केन विलियम्सन ने 64 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 3 तो चहल ने 2 विकेट लिए। भुवी को 1 विकेट मिला।
- मैच में 147 रन बनाने वाले रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। वहीं विराट कोहली 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने।

Post a Comment