Header Ads

मिस वर्ल्ड में मानुषी से पहले इन 5 भारतीय सुंदरियों की रही है बादशाहत


भारत एक ऐसा देश जहा पर हर दिन कोई न कोई टैलेंट सामने आता है जब बात खूबसूरती की होती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत में नही बल्कि विदेशो में भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे है कई ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म भी अपना नाम कमाया है.

आज हम आपको ऐसी भारतीय महिलाए के बारे में बता रहा है जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है और भारत का नाम रौशन किया है इन 6 भारतीय महिलाए ने 1996 से लेकर 2017 के बीच मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अपने नाम किया है आइये जानते उन महिलाए को.

रीता फारिया (1966)

रीता फारिया



भारत के लिए सबसे पहले रीता ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जित अपने देश का नाम रोशन किया.

ऐश्वर्या राय बच्चन (1994)



अपने खूबसूरती से सबको दीवाने बनाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया था और आज भी वो बॉलीवुड फिल्मो में नाम कमा रही ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में कई हिट दी है.

डायना हडन (1997)



डायना के मॉडल भी रह चुकी है इन्होने 1997 में मिस वर्ल्ड के साथ फेमिना मिस इंडिया का किताब भी अपने नाम किया था.

युक्ता मुखी (1999)



यह एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस है इन्होने 1999 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया था.

प्रियंका चोपड़ा (2000)



इन्होने बॉलीवुड में नाम तो कमाया ही है बल्कि हॉलीवुड में भी अपने जलवा दिखा रही है यह बहुत गौरव की बात कोई एक्ट्रेस विदेश में भी अपने देश का नाम रौशन करे सन 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब इन्होने आपने नाम किया था.

मानुषी छिल्लर




मानुषी ने देश का नाम फिर से रौशन कर दिया है 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का क्राउन जीतकर इतिहास बना दिया है ये एक सफल मॉडल भी है यह हरियाणा से है और देश को इनके ऊपर गर्व है इन मॉडल ने भारत का नाम रौशन किया है.