Header Ads

फूलाें से सजी स्कॉपियों कार पलटी, अंदर का नजारा देख पुलिस भी पड़ी सोच में



पुलिस को खबर मिली कि एक लग्जरी कार अचानक बैलेंस बिगड़ने के बाद पलट गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे स्कोर्पियों गाड़ी पलटी हुई मिली, जो फूलों से सजी हुई थी। अमूूमन इस तरह से गाड़ियों को शादियों में दूल्हा और दुल्हन को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस समेत आसपास के लोगों को लगा कि इस कार में भी दूल्हा-दुल्हन या बराती हो सकते हैं, लेकिन कार के अंदर का नजारा इससे बिल्कुल अलग था। गाड़ी में 3 गोवंश मरी हुई और एक गाय जिंदा हालत में मिली।


- जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते बेकाबू होकर पलट गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह डेमेज्ड हो गई।


- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गांव के कच्चे रास्ते पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी हुई थी और उसके अंदर चार गोवंश थे। जिसमें तीन गाय और एक बछड़ा था। जिसमें दो गाय और एक बछड़ा मृत था। पुलिस ने गाड़ी में से गोवंश को बाहर निकाला।


- किशनगढ़बास थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है। हालांकि, गाड़ी में मौजूद तस्कर वहां से फरार हो गए।


- बताया जा रहा है कि कार में एक ड्राइवर सीट के अलावा सीट नहीं थी और चार गायों को इस स्कार्पियो कार में भरा गया था।


- पुलिस ने चारों गोवंश को किशनगढ़बास पहुंचाया एवं मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया। एक गाय को गोशाला के सुपुर्द कर दिया गया है और अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है।


- दरसल वह गाड़ी पूरी तरह से इस तरह इसलिए सजाई गई थी कि ताकि किसी को तस्करी का शक न हो।