Header Ads

एक सांप को पकड़ने घर लाया दूसरा खतरनाक स्नेक, फिर हुआ ऐसा


एक शख्स को जब घर में सांप नजर आया तो वह शॉक्ड रह गया। जब उस सांप को भगाने का कोई तरीका समझ में नहीं आया तो वह दूसरा बड़ा खतरनाक सांप घर ले आया और पहले वाले सांप के पास छोड़ दिया।
एक शख्स ने अपने घर के कोने में वाइपर प्रजाति के जहरीले सांप फर डि लांस को देखा तो वह डर गया। ये एक खतरनाक सांप था। इस सांप को पकड़ने के लिए वह एक दूसरा काले कलर का लंबा जहरीला सांप mussarana ले आया। बड़े सांप ने मिनटो में ही छोटे सांप को काबू कर लिया। अपने को बचाने के लिए छोटे सांप ने बड़े को काटा भी लेकिन दोनों ही जहरीले थे इसलिए बड़े पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इस वीडियो को देखने के बाद एक व्यूअर्स ने जोक किया कि अब तो छोटे सांप को पकड़ने के लिए हमें बड़ा सांप चाहिए।