Header Ads

बीच पर अचानक जोरों से भोंकने लगा कुत्ता, फिर मालिक को आया ये नजर



नॉर्थ वेल्स के Criccieth Beach में एक पालतू कुत्ते ने जो किया उसे देख उसके मालिक को भी यकीन नहीं हुआ। असल में 42 साल के रिच विलकॉक अपनी डॉग लीया के साथ बीच पर घूमने निकले। अचानक लीया पानी के करीब जाकर जोरों से भोंकने लगी।
-अपने डॉग को भोंकता देख रिच ने उसे कई बार पुकारा, लेकिन उसने भोंकना बंद नहीं किया। रिच ने देखा कि पानी के करीब लीया एक चीज को देखकर भोंक रहा थी।
- इसके बाद रिच ने उस चीज को पास जाकर देखने का फैसला किया।
- रिच ने जब उस चीज के पास जाकर देखा तो वह एक Porpoise (डॉलफिन की प्रजाति) का बच्चा था। जो पत्थरों के बीच फंसकर तड़प रहा था। ये देख रिच इमोशन हो गए और उन्हें डॉग पर गर्व हुआ।
- इसके बाद रिच ने कमजोर पड़ चुके डॉलफिन के बच्चे को पानी में ढकेला जिससे वह फिर तैर सके। बच्चे ने तैरना शुरू किया पर बार-बार लहरें उसे फिर किनारे की ओर धकेल देतीं। काफी देर लहरों से लड़ने के बाद डॉलफिन का बच्चा गहरे पानी में पहुंच गया।
- इस पूरे इन्सीडेंट के बाद रिच ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए बताया कि किस तरह उनके डॉग की वजह से एक डॉलफिन के बच्चे की जान बच गई।