इस मासूम कुत्ते की सच्चाई है खौफनाक, खा चुका है अपने मालिक की लाश
डॉग्स को दुनिया का सबसे वफादार पालतु जानवर माना जाता है। लेकिन एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें इसी वफादार जानवर ने अपने ही मालिक को खा लिया। अमेरिका के स्टेट न्यू जर्सी में ये हादसा हुआ, जहां एक शख्स की मौत के बाद उसके कुत्ते ने उसकी डेड बॉडी को अपना भोजन बना लिया।
- अब इस कुत्ते की दूसरी मालकिन बन चुकी टिफनी फॉर्चून ने सोशल मीडिया पर ये भयानक वाकया शेयर किया। टिफनी ने बताया कि 1 साल पहले एनिमल शेल्टर से उन्होंने Chihuahua ब्रीड के इस कुत्ते को अडॉप्ट किया था। उन्होंने आगे बताया कि ये कुत्ता जहां पहले रहता था, उस घर में उसके मालिक की मौत हो गई थी। कई दिनों तक कुत्ता डेड बॉडी के साथ घर पर बंद रहा। मालिक की मौत हो जाने के बाद कुत्ते को खाना नहीं मिला ऐसे में भूख से परेशान होकर उसने एक दिन अपने मालिक की ही लाश खा ली।

Post a Comment