Header Ads

अमिताभ को इस एक्ट्रेस ने गिफ्ट की पेंटिंग, बोलीं- ''अमितजी जैसा कोई नहीं''



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक पेंटिंग उपहार में दी है। अमिताभ बच्चन और शेफाली शाह एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। 'द लास्ट लियर', 'वक्तः द रेस अगेंस्ट टाइम' और 'मोहब्बतें' जैसी कई फिल्मों में ये साथ काम कर चुके हैं।


बता दें कि 'द लास्ट लियर' के लिए ही शेफाली ने अमिताभ बच्चन के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए उनके जन्मदिन पर ये पेंटिंग दी है। इस मौके की कुछ फोटोज शेफाली ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "एक आदमी जिसे जानना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। एक आदमी जिसका मैं काफी सम्मान करती हूं और बेहद प्यार करती हूं। आशा है कि अमितजी आपको ये उपहार पसंद आएगा @SrBachchan " इस उपहार के बारे में बात करते हुए शेफाली बताती हैं, "यह पेंटिंग 'वन इन मिलियन' नामक एक श्रृंखला पर आधारित है और मैं किसी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी जो अमिताभ जैसे लाखों में से एक व्यक्ति के मुकाबले बेहतर हो। वास्तव में उनके जैसा ओर कोई नहीं है। कोई ऐसा जिसकी मैं पूजा करती हूं, बहुत सम्मान करती हूं और बेहद प्यार करती हूं।" अमिताभ बच्चन के 75 वें जन्मदिन के मौके पर दी गयी यह पेंटिंग एक विलुप्त उपहार है। शेफाली ने वास्तुशिल्प सार डिजाइनों के साथ एक आधुनिक शैली से लैस इस पेटिंग को चुना।