बेडरूम में पति-पत्नी को नही करना चाहिए यह बाते, हो सकता है विवाद
अगर देखा जाए तो आज के समय में लोगों के वैवाहिक जीवन से शांति गायब हो गई है और पति पत्नी के बिच प्रेम कम और झगडा जायदा होता है
कुछ ऐसी बाते रहती है जो पति और पत्नी को बेडरूम में नही करना चाहिए जिसे दोनों के बिच कडवाहट नही आएगी आइये जानते है कुछ ऐसी बाते
किसी तीसरे व्यक्ति की बात
पति-पत्नी को बेडरूम को किसी तीसरे व्यक्ति की बात नही करना चाहिए इस बात का दोनों को विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि अकेले में खुद बात करेंगे तो विवाद की संभवानाएं कम हो सकती हैं
अगर आपसे कुछ गलती हो गयी है तो उसकी बात जिक्र न करे तो ही अच्छा है जो बिट गया उसे भूलने में ही भलाई रहती है यदि पुराणी बात का जिक्र होता है तो विवाद होने के संभावना रहती है.
जब जीवन साथी गुस्से में हो तो उस समय दूसरे को शांत रहना चाहिए अगर दोनों गुस्सा करंगे तो बात और ज्यादा बढ़ सकती है
क्रोध की अवस्था में सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है और व्यक्ति अच्छा बुरा नही देख पता है आप को अपने गुस्से पर काबू करना होगा.
अधिकतर दोनों में विवाद तब होता जब दोनों की सोच विपरीत होती है दोनों ही अपनी राय देते और फिर विवद की स्थति हो जाती है
जब आप कुछ बोले तो उस समय हमारे भाषा और हाव-भाव में क्रोध और अहंकार नहीं होना चाहिए जितनी शांति और प्रेम से बात करगे तो झगड़े की नौबत नहीं होगी.
ये तो सभी जानते सबको अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है खासतौर पर तारीफ जीवन साथी करें तो विशेष खुशी मिलती है पति और पत्नी के रिश्ते को अच्छा रखने के लिए रोज एक अच्छी बात करना बहुत जरुरी है.
अधिकतर ऐसा होता है की आप ऑफिस का तनाव घर लेकर आते हैं जैसे बॉस या किसी अन्य कर्मचारी के साथ वाद-विवाद या फिर काम में असफलता का तनाव ऐसी परिस्थिति में पत्नी को पति का तनाव को कम करने की कोशिश करना चाहिए और पति सही रास्ता बताना चाहिए.


Post a Comment