इंटरव्यू में लड़की से पूछा गया यह गंदा सवाल तो दिया ऐसा जवाब!
हमारे देश में इंटरव्यू में कई तरह के अजीबो गरीब सवाल पूछे जाते है. जिन्हें सुनकर हर कोई हेरान हो जाता है. कहा जाता है
कि आईएएस के इंटरव्यू में सबसे कठिन सवाल पूछे जाते है. इस इंटरव्यू को हर कोई क्लियर नहि कर पाता है जिसका दिमांग सबसे तेज होता है वाही इस पढाव को पार कर पाता है.
कई व्यक्ति तो इस तरह के सवाल सुन कर ही घबरा जाते है. आज हम आपको एक इंटरव्यू के दौरान लड़की से पूछे गए कुछ सवाल लेकर आएं जो वाकई अजीब सवाल है.
हालांकि यह सवाल उन व्यक्तियों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है जो कहते है उनका दिमाग दुसरो से ज्यादा तेज है.
कुछ व्यक्ति सोचते हैं कि उनका आईक्यू दूसरे व्यक्तियों से कही ज्यादा है? तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सवाल ले कर आये हैं
इन सवालों का जवाब देकर आप खुद समझ सकते है की आपका दिमांग कितना तेज हैं या यह आपका सिर्फ एक वहम है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे है आईएएस के इंटव्यू के दौरान एक लड़की से पूछे गए थे।
सवाल
एक जलते हुए घर के सामने तीन लोग खड़े है. एक व्यक्ति उन लोगो को जबरदस्ती दूर हटा देता है. जिसके लिए उसे जेल हो जाती है क्यों ?
जवाब
क्यों की वह तीनो आदमी फ़ायरब्रिगेट के आदमी थे.
सवाल
औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देखता है ?
जवाब
विधवा का रुप.
सवाल
ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.
जवाब
शॉपिंग
सवाल
वह कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए ख़रीदा जाता है पर खाया नहीं जाता ?
जवाब
प्लेट
सवाल
दो घरो में आग लगी हैं. एक घर आमिर का और दूसरा गरीब का. पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी?
जवाब
पुलिस आग कब से बुझाने लगी.
सवाल
जब में चार साल का था. अपने भाई से दोगुनी उम्र का था. अब में 18 साल का हु तो मेरा भाई कितने साल का होगा.
जवाब
16 साल
सवाल
ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वह पहनता नहीं और जो पहनता है वह खरीदता नहीं.
जवाब
कफ़न
सवाल
एक ऐसे फल का नाम बताओ जिसका पहला अक्षर काट दे तो कीमती धातु का नाम . अंतिम काट दे तो एक मिष्टान का नाम तथा प्रथम और अंतिम दोनों काट दे तो लड़की का नाम बन जाए?
जवाब
kheera
सवाल
एक ऐसे शब्द का नाम बताइये जिसका पहला अक्षर काट दे तो भगवान् का नाम मध्य काट दे तो फल का नाम और अंतिम काट दे तो शस्त्र का नाम बन जाए?
जवाब
आराम


Post a Comment