Header Ads

कुएं से निकलने लगी गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी, डूबा हुआ था लाखों का माल


शहर से सटे कुरार इलाके में सोमवार को एक कुएं के अंदर से भारी मात्रा में गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी बरामद हुआ। असल में मुंबई पुलिस की टीम 21 अक्टूबर को हुई एक डकैती के बाद इलाके के कुओं की तलाश कर रही थी। गोताखोर जैसे ही इस कुएं में उतरे, उन्हें भारी मात्रा में गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी कुएं में पड़ी हुई मिली।

- मुंबई के कुरार विलेज इलाके में 21 अक्टूबर के दिन एक मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय कुमार, मनोज कुमार पटेल और एक अन्य के तौर पर हुई थी।
- पुलिस पूछताछ में इन चोरों ने एक कुएं के बारे में बताया था। चोरों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी का पूरा माल एक कुएं में छिपाते थे।
- इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कुएं का पानी निकलवाया। इसके बाद कुछ लोगों को इसमें उतार कर इसकी खुदाई शुरू हुई।
- कुछ ही देर में कुएं के अंदर से कई थैलियां बरामद हुई। इनमें गोल्ड और सिल्वर की लाखों की ज्वैलरी थी।
- पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हो चुके हैं। ये चोर दुकान और लोगों के घरों में चोरी करने के बाद सामान को थैली में पैक कर कुएं में फेक देते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां अक्सर कुछ लड़के नहाने के लिए उतरते थे।