Header Ads

दिव्यांग बहन ने भाई दूज पर दिया ऐसे आशीर्वाद, आँखो से छलक आये आंसू


रक्षा बंधन के साथ भाई दूज के पावन त्योहार को भी भाई बहन के प्यार का रिश्ता माना जाता है. इस बहने अपने भाई का तिलक कर अपने भाई कि लम्बी उम्र के लिए इश्वर से दुआ करती है

तो भाई भी बहन की रक्षा करने की कसम खाता है. यह त्यौहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है.
भाई दूज का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत ही खास होता है. अपने भाईयों को तिलक लगाकर अच्छे भविष्य की दुआ करती हैं. आप सोच रहे होंगे की भाई दूज में ऐसा क्या खास है.

ऐसा तो रक्षा बंधन पर भी होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की भाई-बहनों के लिए ये दिन भी रक्षा बंधन की तरह बेहद खास होता है.

सम्राट बासू ने भाई दूज के दिन फेसबुक पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें डालीं जिन्हें देखकर हर किसी की आँखो से आंसू आ गए. हर किसी की आंखों में सम्मान के साथ साथ प्यार के आंसू भी छलक आये.

भाई दूज के त्यौहार की सम्राट ने अपनी बहन के साथ कुछ फोटो फेसबुक परअपलोड की थी. तस्वीरों में सम्राट की दिव्यांग बहन इस पवन त्यौहार को मना रही है.

अपने भाई के साथ इस त्योहार को मनाते हुए वह काफी खुश दिख रही है लेकीन जिसने भी यह तस्वीरें देखी वह काफी भावुक हो गया.

जानकारी के लिए बता दे की सम्राट की बहन चल नहीं सकती है. उनकी बहन के हाथ भी ठीक से काम नहीं कर सकते है.

इतनी परेशानी होने के बावजूद उन्होंने भाई दूज का त्योहार अपने अंदाज में मनाया. और अपने भाई के उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की.

 तस्वीरों में व्हील चेयर पर ही सम्राट की बहन ने पैर की उंगली से अपने भाई को तिलक लगा लगा कर इस त्यौहार को मनाया.

यह तस्वीरें सम्राट के घर पर ही ली गई हैं उनकी यह तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को हर शेयर कर उनका होसला बड़ा रहा है.

भले ही सम्राट की बहन दिव्यांग है क्या हुआ कि वह पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती. उसे इस बात का ज़रा भी मलाल नहीं है.

अपने भाई को इस अवसर पर तिलक लगाते वक्त उनके चेहरे की खुशी को सिर्फ एक बहन ही समझ सकती है. बहन अपे भाई को तिलक लगा रही थी

तो पूरे परिवार की आंखों में आंसू थे. सम्राट ने जेसे ही फेसबुक पर यह तस्वीरें शेयर की कमेंट बॉक्स में लोगों की दुआओं का भंडार लग गया.