Header Ads

जब बुरे फैशन की वजह से इलियाना डिक्रूज हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार


बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनकी खूबसूरती का दीवाना कौन नहीं है। जब फैशन या सबसे अलग दिखने की बात आती है

तो फिल्म जगत की ये सुंदरियां एक-दूसरे को पछाड़ने में लगी रहती हैं। लेकिन कई बार कुछ अलग दिखने के चक्कर में एक्ट्रेसेस ऐसी गलतियां भी कर बैठती हैं

 जो उन्हें सबके सामने शर्मसार कर देती है। अब इलियाना डिक्रूज काे ही ले लीजिए। उनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है।
फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस के साथ कई बार ऐसा हो चुका है जब किसी गलत ड्रेस के चुनाव के कारण उन्हें पब्लिक में शर्मसार होना पड़ा।
आज हम आपके साथ इलियाना के ऐसे ही कुछ ऊप्स मोमेंट्स को शेयर करने जा रहे हैं। अब सितारों के साथ भी ऐसा हो जाता है भाई। आप खुद देख लीजिए।

जब एक मशहूर डिजाइनर के कलेक्शन को पेश करने के लिए इलियाना रैंप पर उतरीं तो उनकी चोली ने उनका साथ नहीं दिया। और तो और चोली उनके कंधे से ही उतर गई। इस वजह से इलियाना को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा। हालांकि इलियाना बाद में चोली को ठीक करती नजर आईं।

2016 में हुए लक्स रोज गोल्ड अवॉर्ड के रेड कारपेट पर इलियाना इस डीप नेक गाउन में पहुंची थीं। लेकिन इनका ये डीप नेक ज्यादा ही डीप था, जिस वजह से इलियाना उसे बार-बार छिपाती दिखाई दे रही थीं।
इस बार इलियाना बॉलीवुड की एक पार्टी में ये ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। हमेशा की तरह इस ड्रेस का नेक भी बहुत डीप था। इस दौरान भी इलियाना अपने इस डीप नेक को अपने हाथों से ढांकती नजर आईं।

यहां इलिआना को काफी प्रॉब्लम हो रही थी तभी वो बार बहार अपनी ड्रेस को ठीक करने में लगी हुई थी । इस ड्रेस में वो कम्फर्ट फील नहीं कर रही थी

वैसे तो इलियाना अपनी फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन एक रैंप वॉक के दौरान उनकी पेट की चर्बी इस तरह दिखाई दी जो वाकई शर्मसार कर देने वाली थी।

मैगजीन कवर के फोटोशूट के दौरान इलियाना ने ऐसी ड्रेस पहनी, जिसमें उनका साइड वाला हिस्सा पूरा नजर आ रहा था। ऐसे में उनके आधे स्तन भी दिख रहे थे।

इलियाना अपने फ्रेंड्स के साथ हैंगऑउट करने के लिए ये ग्रीन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। ये ड्रेस इतनी पारदर्शी थी कि इलियाना के अंडरगारमेंट्स तक दिखाई दे रहे थे