जब ऐश्वर्या ने रिपीट की जया की साड़ी, सास के साथ ऐसे हैं इन बहुओं के रिश्ते
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 44 साल की हो चुकी हैं। 1 नवंबर, 1973 को मेंगलुरू में जन्मी ऐश्वर्या को बॉलीवुड में काम करते 20 साल हो चुके हैं। ऐश्वर्या ने अप्रैल, 2007 में अभिषेक से शादी की और बच्चन फैमिली की बहू बनीं। ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के रिश्तों को लेकर अक्सर मीडिया में खबरें आती रहती हैं। लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी बांडिंग शेयर करती हैं। यहां तक कि 2010 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जया बच्चन ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे अगले साल दुर्गा पूजा के मौके पर ऐश्वर्या ने भी पहना था।
जया हमेशा अपनी बहू ऐश्वर्या का फेवर करती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो वो उन्हें डिफेंस भी करती हैं। यहां तक कि जया को अपनी बहू के खिलाफ कुछ भी सुनना मंजूर नहीं है। एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या साथ पहुंची तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर आवाज दी। इस पर जया फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।

Post a Comment