सानिया मिर्जा ने पति से मांगी एक चीज, तो देवर ने कहा सॉरी भाभी
पाकिस्तान ने श्रीलंका पर अपने अंदाज में जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक को बेहतरीन प्रदशन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
जित दर्ज करने के बाद सानिया मिर्जा ने शोएब मालिक से ऐसी चीज मांग ली कि पाकिस्तानी खिलाड़ी को सानिया से माफ़ी मंगनी पड़ी.
उन्होंने ट्विट करते हुए सानिया से कहा सॉरी भाभी. सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक को चियर करने के लिए पाकिस्तान गई थीं जहा उन्हें कई बार ग्राउंड पर भी देखा गया था.
वेसे तो सानिया शोएब को चियर करने का कोई भी मोका छोडती नहीं है. हालांकि वह इस बार ग्राउंड पर पहुंच नहीं पाई.
सोशल मीडिया के जरिए सानिया ने शोएब मलिक को बधाई दी.जो काफी वायरल हो रही है उनके द्वारा दी गई बधाई फेन्स को काफी गुदगुदा रही है.
शोएब मलिक को मैच के बाद अवॉर्ड में बाइक दी गई थी. बाइक मिलने के बाद वह ग्राउंड पर बाइक से अपने साथियो के साथ मजे ले रहे थे.
जब शोएब बाइक को ग्राउंड पर दौड़ा रहे थे तो शादाब खान उनके पीछे बाइक पर बैठे थे. बाद में शोएब मलिक को ट्विटर पर उन्होंने पूछा कि चलें फिर इस पे?
शोएब मलिक ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा हा हां जल्दी रेडी हो जाओ जान मैं तो रास्ते में ही हूं. इस ट्वीट पर सानिया मिजा ने चुटकी लेते हुए शोएब को एक फोटो पोस्ट की.
उस फोटो में शोएब मलिक शादाब खान के साथ बाइक पर थे. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा ठीक है कोई बात नहीं मुझे ऐसा लगता है कि सीट पहले ही ले ली है.
सानिया के ट्वीट के बाद शोएब मालिक ने ट्वीट के जरिये अपनी पत्नी से कहा नहीं नहीं उसे तो ग्राउंड पर ही छोड़ आया. ऐसा कोई चक्कर नहीं है.
पति पत्नी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शादाब खान ने लिखा उप्स सॉरी भाभी. उनके द्वारा किये गए मजाकिया ट्वीट सभी को काफी गुदगुदा रहे है यह ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे है.


Post a Comment