बोल्ड लुक में दिखीं 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस, सलमान की हीरोइन भी हुई स्पॉट
बीते दिनों प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अपनी Alchemy प्रोडक्शन की पहली सालगिरह पर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स शामिल हुए। टीवी सीरियल 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस रही निया शर्मा बोल्ड लुक में नजर आईं। वे व्हाइट कलर की हॉट आउटफिट में नजर आईं। वहीं, फिल्म 'सूर्यवंशी' में सलमान खान की हीरोइन रही शीबा भी पार्टी में स्पॉट हुई। उन्होंने ग्रीन कलर ड्रेस पहन रखी थी। टीवी शो 'हासिल' से छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रहे बॉलीवुड एक्टर जायद खान वाइफ मलाइका पारेख के साथ नजर आए।
Alchemy प्रोडक्शन की पहली सालगिरह की पार्टी में निकिता दत्ता, वत्सल सेठ, आमिर अली, संजीदा शेख, सुरभि ज्योति, अयूब खान, गुरदीप कोहली, अर्जुन पुंज, दृष्टि धामी, नकुल मेहता, विकास भल्ला, सिमोन सिंह, अंचित कौर, करनवीर बोहरा, टीजे सिद्धू, रिद्दि डोगरा, सुदीप साहिर, अनंतिका साहिर सहित कई सेलेब्स मौजूद थे।

Post a Comment