17 की उम्र में हो गया था बुरा हाल, 200 सर्जरी के बाद अब दिखती है ऐसी
प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा इंसान अपनी बॉडी के कई हिस्सों को मॉडिफाई करवाता है। 28 साल की स्टार डेलग्युडिस बताती है कि उसने अपनी लाइफ की पहली सर्जरी 17 साल की उम्र में करवाई थी। अब तक उसने अपनी सर्जरीज पर 1.7 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। बचपन में घर वालों ने कहा था बदसूरत
इंग्लैंड के स्टाफ़ोर्डशायर में रहने वाली स्टार डेलग्युडिस बताती है कि बचपन में उसके माता-पिता उसे बदसूरत और मोटी कहा करते थे। स्टार से कोई भी बात करना पसंद नहीं करता था। इसी वजह से उसका कोई फ्रेंड्स नहीं था और उसने कई स्कूल बदले। 10 साल की उम्र में उनके माता-पिता अलग हो गए और उसे 3 साल बाद स्कूल छोड़ना पड़ा। फिर 17 साल की उम्र में उनकी मां ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था।
जब स्टार को घर से बाहर निकाला गया तब उसके पास बिलकुल भी पैसे नहीं थे। उसने पोल डांसर की जॉब लेकर पैसे कमाना शुरू किया और 17 साल की उम्र में पहली लिप सर्जरी करवाई।
अब है खुद का घर
स्टार डेलग्युडिस अब 28 साल की है। इतने सालों में पैसे कमाकर उसने इंग्लैंड के बिरगिंघम में थ्री बैडरूम फ्लैट खरीदा।
उसने अभी तक 200 से भी ज्यादा सर्जरीज करवा ली हैं। लिप एंड चीक बोटॉक्स, आई ब्रो लिफ्ट, स्किन ट्रीटमेंट, बम रिकंस्ट्रक्शन, ब्रैस्ट इम्प्लांट और हेयर ट्रांसप्लांट जैसी कई और सर्जरीज करवाई हैं।

Post a Comment