Header Ads

शाहरूख को टायर तो अमिताभ को बिठाया रिक्शे पर, शेयर किए आइडिया



शहर में शुक्रवार को फेमस सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी एक वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए आए थे। उन्होंने वर्कशॉप में फोटोग्राफी के लिए यूनिक टिप्स दीं। उन्होंने बताया कि उनका फैमिली बिजनेस कपड़ों का था लेकिन उन्हें फोटोग्राफी करना थी। उन्होंने अपना पहला कैमरा लोन पर खरीदा था। फोटोग्राफी की बारीकियां और उनके खींचे गए पॉपुलर फोटोग्राफ्स और उनके आइडिया भी शेयर किए।

-डब्बू ने बताया कि वे एक डायरी अपने साथ लेकर चलते हैं। सलून, गैराज, ऑटो रिक्शा या कोई चौराहा जो लोकेशन उन्हें पसंद आ जाती है तो वो उसी वक्त उसे डायरी में नोट कर लेते हैं।


- इस तरह नोट किया जाए तो एक साल में तकरीबन 200 लोकेशंस आपके पास रेडी रहेती हैं। हाल ही में बच्चन साहब को तकरीबन 40 साल बाद ऑटो में बैठाकर फोटो शूट किया था । यह आइडिया उन्हें सड़क से गुज़रने के दौरान ही आया था।


- दब्बू के मुताबिक फोटोग्राफर का काम सिर्फ क्लिक करना नहीं है। लोकेशन, थीम, कॉन्सेप्ट, अटायर, एक्सप्रेशन सभी कुछ आपके दिमाग में पहले से क्लियर होना चाहिए। सभी चीजें एक रिदम में सेट होंगी तो पिक्चर परफेक्ट बनेगा।


 सड़क से गुज़रते हुए मैंने एक टेम्पो में टायर्स रखे देखे। मुझे यूनीक फोटो लोकेशन मिल गई।
- शाहरुख के साथ शूट के लिए मैंने तकरीबन 100 टायर्स अरेंज करवाए और शाहरुख को उन पर बैठा दिया।


- एक गैराज की लोकेशन अच्छी लगी तो सिद्धार्थ कपूर का शूट वहीं किया था।


- हाल ही में जब अमिताभ बच्चन का फोटो शूट करना था तो मुझे ऑटो में बाहर की ओर निकलते हुए आदमी का ख़याल आया।


- मैंने एक आम आदमी को इस तरह नोटिस किया था। अमित जी को उसी स्टाइल में ऑटो में बैठाया।
- उन्होंने मुझ से कहा डब्बू तुमने आज 40 साल बाद मुझे वापस ऑटो में बिठवाया है।





- सोशल मीडिया और मोबाइल ने हर किसी को फोटोग्राफर बना दिया है लेकिन आप प्रोफेशनल हैं तो सोशल मीडिया पर शेयर करने में सावधानी रखें।
- हर दिन 10 फोटो शेयर करेंगे तो वैल्यू नहीं होगी। एक और बेस्ट ही शेयर करें।



 सिर्फ फोटोग्राफी स्कूल काफी नहीं, प्रोफेशनल के साथ एक से दो साल काम करें।
- हर फोटो में आर्ट और टेक्नोलॉजी को कम्बाइन करने की कोशिश करें।
- कैमरा के फर्मवेयर अपडेट करते रहें। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और अपडेट की जानकारी रखें।
- एक्सपेरिमेंट करने से न डरें। कई असफलताओं के बाद ही ग्रेट काम होता है।
- शूट पर दूसरों के काम में इंटरफेयर न करें लेकिन जानकारी ज़रूर रखें।