फुलवा में नजर आई यह चाइल्ड आर्टिस्ट हो चुकी है बड़ी, दिखती है बेहद ग्लैमरस
एक दशक पहले तक बच्चों के लिए धारावाहिकों की भरमार हुआ करती थी। शाका लाका बूम बूम से लेकर सोनपरी तक के बच्चे दीवाने हुए जाते थे ।
इन सीरियल्स का दौर खत्म हुआ तो 'बालिका वधू' व 'फुलवा' जैसे सीरियल्स आने लगे । इनमें नजर आने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट धीरे-धीरे बच्चों के फेवरेट बनने लगे, साथ ही अपनी मासूम और भोली भाली सूरत से इन चाइल्ड आर्टिस्ट ने तमाम लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली।
आज हम उन्हीं में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बात करने वाले हैं।
कलर्स चैनल के सीरियल 'फुलवा' में नजर आई क्यूट सी जन्नत रहमानी तो आपको याद होगी ही। मासूम सी सूरत लिए जन्नत घर-घर पहचाना जाने वाला चेहरा बन चुकी थी।
लेकिन अब क्यूट सी दिखने वाली जन्नत बड़ी हो चुकी है और बेहद खूबसूरत दिखने लगी है। आइये देखते हैं।
फुलवा 10 जनवरी 2011 से ऑन एयर हुआ था और 276 एपिसोड पूरे करने के बाद 16 मार्च 2012 को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया।
तस्वीर में सलमान खान के साथ नजर आ रही जन्नत ज़ुबैर रहमानी ने एक ही साल में दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस कर दिया था। जन्नत की अदायगी के सब कायल थे।
29 अगस्त 2002 को जन्मी जन्नत महज़ 11 साल की थी जब उन्होंने इस सीरियल में काम करना शुरू किया था। हालाँकि अब भी जन्नत 15 साल की ही हैं लेकिन बेहद खूबसूरत नजर आने लगी हैं।
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जन्नत अपने 'गैंग्स ऑफ़ गर्ल्स' के साथ पार्टी कर रही हों। दूसरी ओर सेल्फी लेती हुई उनकी तस्वीर कमाल की है।
दोनों ही तस्वीरों में जन्नत कमाल की नजर आ रही हैं। ये सीरियल में एक्टिंग करने के साथ-साथ कई कमर्शियल्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इस तस्वीर में जन्नत अपने पैरेंट्स के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि जन्नत के पिता एक्टिंग की दुनिया से ही ताल्लुक रखते हैं।
ये कई सारे ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करने वाली जन्नत अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।
इस तस्वीर में जन्नत आलिया भट्ट और ज़ुबैर खान के साथ नजर आ रही हैं। जन्नत इतनी खूबसूरत हैं कि ये अगर फिल्मों में हाथ आज़माए तो इनका सिक्का चल सकता है।
मेहरून कलर के ड्रेस में जन्नत कमाल की नजर आ रही हैं। वे अपनी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। अब तक उनके 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
अंत में जन्नत का मस्ती भरा ये अंदाज़ बहुत ही ख़ास है। वैसे अगर आप और भी चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें जरुर बताएं।


Post a Comment