Header Ads

इस जानवर का रेस्क्यू किया तो सामने आया ये सच, ऐसे बदली इसकी लाइफ


एक किसान अपने खेत पर इस वजह से परेशान था कि जमीन खोदकर उसके आलू कौन खा रहा है। उसने कई तरह के कीटनाशक फसल पर डाले लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसी समय किसान को खेत के पास 7 दिन की उम्र की एक पोरक्यूपाईन (सेही) मिली जिसका उसने रेस्क्यू किया।
साउथ अफ्रीका के हाउडस्प्रुट टाउन में एक किसान को लगा कि उसके आलू के खेत की फसल कोई खा रहा है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। आलू की देखकर ऐसा लगता था कि इसे कई वाइल्ड एनिमल ने टैंपर किया है। फिर जब खेत को साफ करने का समय आया उसने फसल को बचाने के लिए कीड़ों को मारने के लिए पेस्ट डाला लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ।
एक दिन उस जानवर को पकड़ने के लिए उसने पिंजरा लगा दिया। पिंजरे में फंसे जानवर को देखकर वह हैरत में रह गया। वह एक 7 दिन की पोरक्यूपाईन (सेही) था। अब वह इसे देख कर ये नहीं समझ पा रहा था कि इसे केयर कैसे करें। वह इसे मारना नहीं चाह रहा था इसलिए इसे DAKTARI Bush School and Wildlife Orphanage में दे दिया गया।