इवेंट में दिखा टाइगर की एक्ट्रेस और GF का ग्लैमरस लुक, ये भी आए नजर
बीते दिनों बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स मंत्रा स्नीकर क्लब द्वारा आयोजित इवेंट में शामिल हुए। इवेंट में टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल और गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। निधि जीन्स और चैक प्रिंट के टॉप में दिखीं तो दिशा पाटनी ग्रीन प्रिंटेड आउटफिट में गॉर्जियल लुक में नजर आईं। उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था। इसी तरह मंदिरा बेदी हॉट पैंट और ब्लैक टॉप में इवेंट में पहुंची। इवेंट में टाइगर श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, रिया चक्रवर्ती, मंदाना करीमी, रिचा चड्ढा, सलीम शाकिब, ब्रूना अब्दुल्लाह, अरुणोदय सिंह, काजल अग्रवाल, वाइफ रुकमणि के साथ नील नीतिन मुकेश, शहनाज ट्रेजरीवाला, समीर कोचर सहित कई सेलेब्स नजर आए।

Post a Comment