BIGG BOSS सैक्स रैकेट फंस चुकी है बिग बॉस की कंटेस्टेंट, पहली बार फूट-फूट कर रोई
विवादों से भरे टीवी रियालिटी शो बिग बॉस में हाल ही में प्रियांक शर्मा की घर में एंट्री हो गईं हैं। प्रियांक के घर में आते ही तूफान आ गया है। उनका सबसे पहला टारगेट अर्शी खान बनी हैं। बताया जाता है कि प्रियांक को बिग बॉस ने पहले सप्ताह ही सजा देते हुए घर से बाहर कर दिया था। अब एक बार फिर उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। घर में एंट्री करते ही उन्होंने अर्शी और सपना के बीच लड़ाई करवा दी।
प्रियांक ने अर्शी के कुछ सीक्रेट सपना को बता दिए और सपना ने उसका ऑनकैमरा मजाक बनाया। सपना ने अर्शी को धमकाया कि अगर वो सपना से भिड़ेगी तो सपना सबके सामने उसका राज खोल देगी। अर्शी इस बात से काफी घबरा गईं क्योंकि अर्शी एक बार बहुत बड़े स्कैंडल में फंस गई थी और उसके घरवाले इस बात को नहीं जानते।
अर्शी इस बात को सुनकर काफी सक्ते में आ गईं और वे पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर न उछालने की बात करते हुए शो में फूट-फूटकर रोने लगीं।
शो के दौरान अर्शी ने ये भी कहा कि वे गोवा में एक फेक कांड में फंस गई थीं अगर उनके घरवालों को ये बात पता चली तो उनके लिए घर वापसी के सारे दरवाजे बंद को जाएंगे।
दरअसल, अक्टूबर 2016 में पुणे मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पुणे सिटी पुलिस ने एक सैक्स रैकट मामले में अर्शी को हिरासत में लिया था। अर्शी के अलावा विपुल दहल नामक एक शख्स जिन्हें अर्शी का एजेंट बताया गया था उसे गिरफ्तार किया गया था।
वहीं अर्शी गोवा के एक सेक्स रैकट में भी फंसी थी। गोवा पुलिस ने एक पांच सितारा होटल से अर्शी को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक अर्शी ने पुलिस वालों को काफी समाझाया था कि वो इससे जुड़ी नहीं हैं और इसके बाद वो मुंबई आ गईं थीं।

Post a Comment