Header Ads

Bigg Boss 11: 'भाभीजी' या 'अक्षरा' नहीं, ये कंटेस्टेंट होगा घर का 1st कैप्टन!



'बिग बॉस' सीजन 11 में जल्द घर का पहला कैप्टन बनने वाला है। हाल ही में कंटेस्टेंट के बीच कैप्टन बनने की रेस लग्जरी टास्क के दौरान ही शुरू हुई। टास्क में राजा बने हितेन तेजवानी को अर्शी खान और शिल्पा शिंदे में से अच्छी रानी को चुनना था, लेकिन वह गलत रानी को चुन लेते हैं। जिसके बाद अर्शी की टीम यह टास्क जीत जाती है। टास्क जीतने के बाद अर्शी की टीम के मेंबर्स पुनीष शर्मा, ज्योति कुमारी, विकास गुप्ता, लव त्यागी, हिना खान में से किसी एक को कैप्टन बनने का मौका मिलेगा। विकास बन सकते हैं


- एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक कैप्टन बनने के लिए पहले मुकाबला पुनीष और हिना के बीच होगा।


- ऐसे में 'बिग बॉस' इसमें एक ट्विस्ट लाएंगे। जहां वे पड़ोसियों को पुनीष और हिना में से किसी एक कंटेस्टेंट्स को बदलने की पावर देंगे।


- पड़ोसी इस पॉवर का इस्तेमाल करते हुए हिना की जगह विकास को कैप्टनशिप टास्क के लिए बदलने का फैसला करते हैं। ऐसे में टास्क के अंत में विकास गुप्ता सीजन 11 के पहले कैप्टन बन जाते हैं।