Header Ads

51 Yr. की उम्र में ऐसी बॉडी, फोटो क्लिक करने में यूं परेशान हुआ फोटोग्राफर



 13 बार म‍िस्टर ओलम्पिया रह चुके बॉडी बिल्डर केविन लेवरोन बुधवार को ताज महल पहुंचे। 68 स्टेज कॉम्पटीशन में भाग ले चुके 51 साल के केविन ने अब तक इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डि‍ंग एंड फि‍टनेस (IFBB) से रिटायरमेंट नहीं लिया है। ताज पर केविन की फोटोज क्लिक करने वाले फोटोग्राफर ने बताया कि पोज लेने के लिए काफी कलाकारी करनी पड़ी, क्योंकि अगर बॉडी को हाइलाइट करते थे तो ताज महल छि‍प जाता और जब ताज को पकड़ो तो यह केविन डाउन हो जाते।



- केविन ने करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल पर समय बिताया और ताज के इतिहास और पच्चीकारी की जमकर तारीफ की।


- बता दें, 16 जुलाई 1964 को जन्मे केविन ने 1991 में बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन किया था।


- ताज महल पर हर शख्स केविन की बॉडी का दीवाना हो गया और तारीफ करता दिखा।
- लोगों ने केविन के साथ फोटो और सेल्फी भी ली।