Header Ads

50 कुंओं के ऊपर बना है ताज महल, यमुना न होती तो कुछ भी न होता




योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को आगरा में हैं। सीएम बनने के बाद ये उनकी दूसरी विजिट है। वे यहां कुछ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शि‍लान्यास करेंगे। बता दें, ताज पर पिछले कुछ दिनों से बयान बाजी चल रही है। इतिहासकार राजकिशोर राजे से बातचीत के आधार पर ताज महल से जुड़े 16 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स रिकॉल करा रहा है। उन्होंने बताया कि 50 कुंओं के ऊपर ताज महल बना है। यही नहीं, शाहजहां से नाराज होकर मजदूरों ने जानबूझकर ताज में एक बड़ी गलती की।