Header Ads

रानी मुखर्जी के पापा से रीमा लागू तक, 2017 में दुनिया छोड़ गए ये 14 स्टार्स



 रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का रविवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर थे। राम वो फिल्म इंडस्ट्री के फेमस मुखर्जी-समर्थ परिवार से ताल्लुक रखते थे। वैसे, 2017 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई दुख भरी खबरें आईं। करीब 10 महीनों के दौरान कई पॉपुलर स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ और रीजनल सिनेमा के भी कई एक्टर-एक्ट्रेसेस शामिल हैं।

इस साल जिन पॉपुलर स्टार्स की डेथ हुई, उनमें विनोद खन्ना, ओमपुरी, रीमा लागू, साउथ एक्टर रवि तेजा के भाई भरत भूपतिराजू और भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव के नाम हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए।