साढ़े सात रुपए में हुई थी इस किक्रेटर की शादी, CM का बेटा है स्कूली फ्रैंड
इंडियन टीम के फास्ट बॉलर वरुण आरोन की शादी महज 7.30 रुपए में हुई थी, उन्होंने अपनी स्कूल फ्रैंड रागिनी सिंह से शादी की थी। ये शादी जमशेदपुर के जिला कोर्ट में हुई थी। 29 अक्टूबर को वरुण अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
- वरुण और झारखंड के सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दोनों ही स्कूल फ्रैंड हैं। दोनों ने लोयोला स्कूल से पढ़ाई की है। वरुण अपनी होने वाली वाइफ और पिता के साथ सीएम हाउस शादी का कार्ड देने पहुंच थे।
- वरुण ने रागिनी से बहुत ही सिम्पल तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी में 2.50 रुपए शादी के आवेदन और 5 रुपए कोर्ट फीस के तौर पर लगी थी। गवाह के तौर दोनों के फैमिली मेंबर्स के साथ फ्रैंड आए हुए थे।
- शादी के डॉक्यूमेंट्स में जहां वरुण ने प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैन लिखवाया तो वहीं रागिनी ने सेल्फ इम्प्लॉइड। कोर्ट में शादी के बाद चर्च में भी विधि विधान के साथ वरुण की शादी हुई थी।
- कोर्ट मैरिज के बाद रिसेशन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम , झारखंड के सीए के साथ कई किक्रेटर पहुंचे थे।
- टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए आरोन ने नौ टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए हैं, वहीं नौ वनडे में उनके नाम 11 विकेट हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल के खेल चुके है, साथ झारखंड रणजी टीम के कैप्टन रह चुके हैं।
वरुण और रागिनी लोयोला स्कूल में साथ में पढ़ते थे, उस वक्त से ही दोनों बहुत अच्छे फ्रेंड थे और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। रागिनी का परिवार जमशेदपुर में रहता है जहां वरुण का ननिहाल है।

Post a Comment