Header Ads

बिग बॉस-11 की यंगेस्ट कंटेस्टेंट हुई एविक्ट, सिगरेट फूंकती आई थी नजर


बिग बॉस,11' में चौथे हफ्ते मसौढ़ी, बिहार से आईं 20 साल की कॉमनर कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी एविक्ट हो गई हैं। इसी से साथ शो में नॉमिनेट हुए बाकी के 6 कंटेस्टेंट सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे, आकाश ददलानी, विकास गुप्ता, बेनाफशा सूनावाला और लव त्यागी सेफ हो गए हैं। बता दें, ज्योति 'बिग बॉस' से सामने आईं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के साथ सिगरेट फूंकने वालीं फोटोज को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।



- ज्योति रियल लाइफ में गरीब परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। उनके पिता चपरासी की नौकरी करते हैं।
- ज्योति पढ़ने में काफी होशियार हैं। उन्होंने अपने 10वीं और 12वीं क्लास में टॉप किया था।

- बाद में उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया। जहां से वे हिस्ट्री में ग्रैजुएशन कर रही हैं और वे आगे IAS बनना चाहती हैं।


 ज्योति रोज टीवी देखती थी। इस दौरान उन्होंने 'बिग बॉस,11' के लिए एक वीडियो बनाकर भेजा।
- 'बिग बॉस' की ओर से ज्योति को ऑडिशन के लिए दिल्ली बुलाया गया। ऑडिशन में चुने जाने के बाद उनको इंटरव्यू के लिए मुंबई बुलाया गया था।


- इंटरव्यू में पास होने के बाद ज्योति का नाम फाइनल हो गया था। इस दौरान ज्योति से इंटरव्यू की बातों को सीक्रेट रखने का भी निर्देश दिया गया था। बाद में मेकर्स ने उनके गांव आकर वहां के कई वीडियोज शूट किए थे।


- बता दें, 'बिग बॉस' में जाने से पहले ज्योति मसौढ़ी में ही घर पर एक से पांचवीं तक के 30 बच्चों को कोचिंग पढ़ाती थीं।