PM मोदी ने इस शख्स के कंधे पर रखा हाथ, दिया ये गिफ्ट
शहंशाहपुर के मुसहर बस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी ने टॉयलेट की नींव रखी। बता दें, ये जगह यहां झोपड़ी में रहने वाले मजदूर अरविंद की थी। उसने खुद अपनी झोपड़ी तोड़कर टॉयलेट के लिए ये जगह तैयार की थी। पीएम ने उसे टॉयलेट गिफ्ट करते हुए स्वछता के लिए योगी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है।
हमारी टीम ने 20 सितंबर को अरविंद से बातचीत की थी। उसने बताया था, ''दो दिन पहले कुछ लोग आए, उन्होंने मेरी झोपड़ी देखकर पूछा- टॉयलेट को बाहर जाते हो क्या? मैंने कहा- हां।
उन्होंने मुझे बताया कि 23 सितम्बर को खुद पीएम यहां आएंगे और फावड़ा चलाएंगे।''
- अरविंद ने बताया, ''2013 में मेरी शादी हुई है। डेढ़ साल की बेटी है। मेरी टूटी हुई झोपड़ी थी, जिसे अधिकारीयों के कहने पर मैंने और पत्नी कांति ने लोगों की मदद से हटा दिया।''
- ''पता चला है कि टॉयलेट के साथ सरकार हमें कमरा भी बनवाकर देगी। कई जन्मों के लिए भी नहीं सोचा था कि पीएम मेरे दरवाजे आएंगे और मुझे गिफ्ट देंगे।''
- अरविंद ने बताया, ''मेरे रिश्तेदार राजकुमार की झोपड़ी भी बगल में थी, जिसे हटा दिया गया है। उन्हें भी टॉयलेट और कमरा मिलेगा।''

Post a Comment