OMG : 16 फीट लंबे मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचाते हैं टूरिस्ट्स
बहादुरी दिखाने का शौक बहुत से लोगों को होता है और उसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. हम आपको आज ऐसी ही कुछ फोटोज दिखा रहे हैं, जिनको देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी
इन फोटोज में आपको दिखेगा एक 16 फीट लंबा विशालकाय समुद्री मगरमच्छ जो देखने में बेहद खतरनाक लग रहा हैं और कुछ टूरिस्ट्स जो एक पतले से ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक के कवर के पीछे से उस मगरमच्छ के करीब आते हैं
और उसके साथ फोटो खिंचाते हैं. इस विशाल मगरमच्छ को Saltwater Crocodile भी कहा जाता है.
कुछ बहादुर टूरिस्ट्स ने इस 16 फुट लम्बे मगरमच्छ का आमना-सामना किया. ये टूरिस्ट्स केवल एक पतले कांच से बने एक पिंजरे में थे और उसके बाहर वो मगरमच्छ.
आपको बता दें कि ये कांच का पिंजरा आधा पानी के ऊपर होता है और इसका आधा भाग पानी के अंदर होता है, जहां से इस समुद्री जीव को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि केज ऑफ डेथ ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र Crocodile Dive है, जिसमें आप इस विशालकाय मगरमच्छ के साथ 15 मिनट बिता सकते हैं.
इनको एक ग्लास पिंजरे में बंद कर दिया जाता है, जहां से इस खतरनाक जीव को बिल्कुल करीब से देख सकते हैं.
एक जर्मन टूरिस्ट Nellie Winters ने इस बारे में कहा कि ये बहुत ही अविस्मरणीय और अद्भुत है. जब मैं पहली बार इस पिंजरे में गया था, मुझे उम्मीद नहीं थी कि ये इतना अविश्वसनीय अनुभव होगा क्योंकि मगरमच्छ बहुत बड़ा है और आप उसके इतने पास हैं.
मुझे डर भी लग रहा था और साथ ही मजा भी आ रहा था. मुझे लगा था कि वो मुझे खा जायेगा, क्योंकि मैं उसके ठीक सामने था और आप कभी-कभी भूल जाते हैं कि आप पिंजरे के अंदर हैं.
केज ऑफ डेथ में जाने के लिए आपको प्रति व्यक्ति £103 यानी लगभग 8686 रुपये और दो लोगों के लिए £160 यानी 13465 रूपये खर्च करने पड़ेंगे. मगरमच्छ के 60 से 72 पैने और तेज दांत होते हैं, जो शिकार को पकड़ने और कुचलने में मदद करते हैं.


Post a Comment