Header Ads

सेक्स वर्कर से लेकर भिखारियों तक, फोटोग्राफर ने दिखाई उनकी ऐसी Life


जिनसे दिन के उजाले में बात करने से कतराते हैं सभ्य लोग, उनकी लाइफ नजदीक से दिखाती हैं

समाज में रहने वाले लोगों की ऐसी मानसिकता हो गई है कि वो पिछड़े तबके वालों से बातें करना पसंद नहीं करते। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो इनकी तकलीफों को जानने के लिए इनके करीब जाते हैं, इनसे यूं घुल-मिल जाते हैं, मानों उनका ही हिस्सा हों।

फिर इनकी जिंदगी के अनदेखे पहलु लोगों के साथ शेयर करते हैं। इंटरनेशनल फोटोग्राफर आकाश इन्हीं लोगों में से एक हैं। जिन्हें माना जाता है गंदा, उनसे गले मिलता है ये शख्स...

मूल रूप से बांग्लादेश के ढाका में रहने वाले आकाश ह्यूमैनिटेरियन फोटोग्राफर हैं। ये समाज के उन जगहों पर जाकर फोटोज खींचते हैं, जहां जाना सभ्य लोग अवॉयड करते हैं।

अभी तक 100 से ज्यादा अवार्ड जीत चुके आकाश की तस्वीरें देख आप उन लोगों की जिंदगी को इतने महसूस करेंगे, जिनसे आप बातें भी नहीं करना पसंद करेंगे।

सेक्स वर्कर्स से लेकर सड़क पर पड़े भिखारियों, कचरा बीनने वालों और बाल मजदूरों की आकाश ने ऐसी फोटोज क्लिक की है, जिसे देख इनकी जिंदगी में मौजूद दर्द को महसूस किया जा सकता है।

एक प्रोजेक्ट के तहत आकाश ने बांग्लादेश के रेड लाइट एरिया की फोटोज क्लिक कर लोगों को उनकी जिंदगी नजदीक से दिखाई।