शहर से दूर जंगलों में अकेले रहते हैं ये लोग, जानवरों के बीच जीते हैं ऐसी Life
इन लोगों को बाहर की दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है, ये अकेले ही खुश रहते हैं।
आज के समय में तकनीक चाहे जितनी एडवांस हो चुकी हो, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो आज भी जंगल में ही जिंदगी बिताते हैं। इन्होने कभी शहर नहीं देखा, न ही किसी टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया है।
रुसी फोटोग्राफर डेनिला टकाचेंको ने यूक्रेन और रूस के जंगलों में घूमकर इन लोगों की फोटोज क्लिक की है। विश्वास करना है मुश्किल.
शहर की चकाचौंध से दूर ये लोग होनी जिंदगी में काफी खुश हैं। इन्हें जंगल के माहौल के बाहर की कोई चीज नहीं चाहिए। ये कभी खुले में ही सो जाते हैं तो कभी घर बनाने की कोशिश भी करते हैं।
ताकि बारिश या ठंड से बच सकें। इन्हें शेविंग करना भी नहीं आता। जब फोटोग्राफर ने इनसे बातें कि तो कई लोग उनके कैमरे को देख आश्चर्य में थे। ये लोग अकेले रहते हैं लेकिन अपनी जिंदगी से काफी खुश हैं।
प्रकृति की गोद में रहने वाले इन लोगों का जिंदगी जीने का अपना अलग ही तरीका है। ये लोग खाने के लिए शिकार करते हैं और इसके लिए जंगल में कई जगह जाल भी बिछा कर रखते हैं।
ना सिर्फ इनकी लाइफस्टाइल देख डेनिला आश्चर्य में थे, बल्कि जब उन्होंने क्लिक की गई फोटोज लोगों के सामने रखी, तो कई लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं तो जंगलों में अकेले रहते हैं। जिन्हें डेवलपमेंट और तकनीक से कोई वास्ता नहीं है।


Post a Comment