KBC: पत्नी डिप्टी कलेक्टर, पति संभालता है घर, ऐसी है इनकी कहानी
'कौन बनेगा करोड़पति 9' में अपनी किस्मत आजमाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल पहुंचीं। इस दौरान उनकी दिलचस्प कहानी देखने को मिली। 'केबीसी' के दौरान दिखाई गई वीडियो क्लिप में अनुराधा ने बताया कि उन्हें डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट तक पहुंचाने में उनके पति दीनदयाल अग्रवाल का अहम रोल है।
अनुराधा ने बताया कि जब वे एक साल की थीं, तब उन्हें पोलियो हो गया था।
- हालांकि, कभी उनकी मां ने उन्हें इस बात का अहसास नहीं होने दिया। बाकी भाई-बहनों की तरह ही उनकी परवरिश की गई।
अनुराधा के मुताबिक, उन्होंने इकॉनोमिक में मास्टर डिग्री की हुई है। उनके पति ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
- पति कपड़े-बर्तन धोने से लेकर खाना बनाने तक सभी घर का काम करते हैं, जबकि अनुराधा ऑफिस का काम देखती हैं।
- अनुराधा की मानें तो जब वे ऑफिस से घर लौटती हैं तो उनके पति उन्हें चाय भी बनाकर पिलाते हैं।
अनुराधा की फैमिली की बात करें तो घर में पति के अलावा पांच साल की बेटी भी है।
- अनुराधा उस पल को अपनी जिंदगी का अनमोल पल मानती हैं, जब उन्होंने पहली बार बेटी को गोद में लिया था।

Post a Comment