बाल-बाल बचे CM साहब: मंच पर बेठे थे CM योगी और टूटकर गिर गया टेंट
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। CM योगी अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे उसी समय भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट का एक हिस्सा टूट गया।
हालांकि इस घटना में कोई जान-माल की हानि होने की कोई खबर नहीं है. वहीं इस घटना ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए किए गए इंतजाम की पोल खोलकर रख दी।
हादसे के समय मुख्यमंत्री योगी घटना स्थल पर ही मौजूद थे। शुक्र है कि यह हादसा अन्य छोर पर हुआ, जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी इस समय अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गोरखपुर से वाराणसी रवाना होंगे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। ख़बरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा मित्रों से भी मुलाकात करेंगे, जो पिछले काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।


Post a Comment