Header Ads

खुफिया सूचना के बाद राम रहीम के गांव में हनीप्रीत की पुलिस ने की घंटों तलाश, अभी तक नहीं आई हाथ


बलात्कार के आरोप में 20 साल तक जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत पुलिस के हाथ नहीं लग पा रही है। दरअसल, पुलिस को आज सूचना मिली थी कि हनीप्रीत राम रहीम के गांव गुरुसर मोडिया के एक स्कूल में छुपी हुई है।

हरियाणा पुलिस इस गुप्त सूचना के बाद तुरंत राजस्थान के लिए रवाना हुई। यहां राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर राम रहीम के गांव को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, काफी देर तक खोजबीन के बाद भी पुलिस को हनीप्रीत नहीं मिली।

आपको बता दें कि कल ही हनीप्रीत के नेपाल में देखे जाने की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक, हनीप्रीत को कल पोखरा के आसपास देखा गया था।

भारतीय पुलिस बलों के अलावा नेपाल की खुफिया एजेंसियां और पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही है। बताया ये भी जा रहा है कि हनीप्रीत को पता है कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है, इसलिए वो कुछ घंटों बाद अपनी लोकेशन बदल रही है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, आखिरी बार हनीप्रीत को कल पोखरा में देखा गया था। लेकिन वो पोखरा में ही मगलिन, दोखानी, दमौली, धादिंग, कुंचा, कुसमा, बेसिहार और नोवाकोट के बीच बार-बार अपने ठिकाने बदलती रही।

यही नहीं विराटनगर और महेंद्रनगर में हनीप्रीत के देखे जाने की खबर है। दूसरी तरफ भारतीय एजेंसियों को अच्छे से पता है कि हनीप्रीत हुलिया बदलने में माहिर है, इसलिए लगातार नेपाली एजेंसियों को उसके संभावित हुलियों की तस्वीरें भेजी जा रही हैं।

भारतीय एजेंसियों के साथ-साथ नेपाल पुलिस भी हनीप्रीत की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है।