इस फोटो के जरिये आपको पता चलेगा की आप किस चीज से सबसे ज्यादा डरते है, ध्यान से देखिये फोटो
हम किसी न किसी चीज से डरते है, लेकिन वो डर हमपे कितना हावी है वो हम हमेशा सोचते है।इसी डर को हमे काबू मे रखना चाइये lलेकिन इस फोटो के जरिये आपको पता चलेगा की आप किस चीज से सबसे ज्यादा डरते है। आपको बस इतनाकरना है कि आपको इस फोटो मे सबसे पहले क्या दिख रहा है जी हा, आपको इस फोटो मे सबसे पहले यानि की पहली नजर देखने पर क्या दीखता है l जब आप वो चीजदेखले उसके बाद आपको पता चलेगा की आप किस बात से सबसे ज्यादा डरते है।
1.एक छोटी लड़की
अगर आपको इस फोटो मे छोटी लड़की दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि आप बचपन के कुछ भावुक लम्हे को याद करके परेशान होते रहते है।आपको बचपन के हर छोटे बड़े इच्छा को पूरे करते की चिंता रहती है और वो चीजें आप बड़े होकर पूरा करते है, और साथ ही साथ ये चीजें आपको ये भी दिखता है कि आपका आपके माँ के साथ कैसा रिलेशन है।
2.तितली
हम आम तौर पर तितलियों को प्रकाश, उम्मीद, सकारात्मक चीजो से जोड़ते हैं, लेकिन ये हमारे लिए एक डर का प्रतिबिंब भी बन सकते हैं।आप हर कोई नई चीज को स्टार्ट करने से डरते है l ये डर आपके एक अच्छे मोके को गवा देता है।
3.स्ट्रॉबेरी
इस फोटो मे स्ट्रॉबेरी दिल को दिखता है क्युकी ये स्ट्रॉबेरी फोटो के बीच मे है।अगर आपको ये पहले दीखता है तो इसका मतलब है कि आपको अपने भावना पर ध्यान रेझे और साथ ही साथ आप अपने प्यार पर भी थोडा ध्यान रखे, यह भविष्य के संबंधों का डर भी हो सकता है।
4.मकड़ी
अगर आप मकड़ी देख रहे है तो ये आज के टाइम का सबसे बड़ा डर है। क्युकी ये दिखता है कि जिस जगह आप रह रहे है उस जगह से आप बहुत डरते है।आप कोई नई जगह पर जाने से बहुत डरते है।
5.पेड़
अगर आप पेड़ देख रहे तो इसका मतलब है कि आप भावनात्मक रूप से विभाजित हो रहे है।इसका मतलब आप सोच नहीं पा राहे है आपको किस तरफ जाना है।
6.टेडी-बेअर
टेडी-बेअर भी आज के ज्यादातर लोगो मे देखा जाता है, इसका मतलब ये है कि आप अपने आप को दूसरों के सामने प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते है, आप हमेशा से डरते है कि लोग आपके बारे मे क्या कहेगे।


Post a Comment