एनुअल मीटिंग में पहली बार बोला अंबानी का ये बेटा, खोलेगा अलग कंपनी
रिलांयस ग्रुप के बंटवारे के बाद धीरूभाई अंबानी की बनाई कंपनी को उनके दोनों बेटों मुकेश और अनिल अंबानी ने अलग- अलग राह पर आगे बढ़ाया। बुधवार को अनिल अंबानी ने अपने बेटे जय अनमोल को पहली बार कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में दुनिया से रूबरू कराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनमोल की सैलरी 10 लाख रुपए है।
रिलायंस कैपिटल की जनरल मीटिंग में बोलते हुए अनमोल ने एलान किया की वे एक अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खोलेंगे और अगले साल तक इसकी शुरू होने की उम्मीद हैं।
- अनमोल के एनुअल जनरल मीटिंग में पहले भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा ' रिलायंस कैपिटल के लिए उन्नति का एक और साल, बधाई अनमोल अंबानी'।
पिछले साल सितंबर में अनमोल दो साल की ट्रेनिंग के बाद रिलायंस कैपिटल बोर्ड में बतौर एडिशनल डायरेक्टर शामिल हुए थे। इससे पहले 2014 में अनमोल कई फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बिजनेस के काम देख रहे थे।
- पिता अनिल अंबानी के अलावा अनमोल ही हैं जो रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज बोर्ड में शामिल हैं। वे जब कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे तब कंपनी के शेयर में 40% बढ़त हुई थी।

Post a Comment