खुद को मोदी की 'बेटी' बता चुकी है ये एक्ट्रेस, भुगतना पड़ा था खामियाजा
साउथ इंडियन फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस अवनि मोदी का जन्म गुजरात के गांधीनगर में हुआ। अवनि को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन कॉलेज तक वो इस फील्ड में अपने पैर नहीं जमा सकी थीं। इसके चलते एक बार तो कॉलेज में एक स्क्रिप्ट राइटर ने अवनि से यहां तक कह दिया था कि एक्टिंग की बात तो दूर, तुम्हें तो एक्टिंग का 'ए' भी नहीं आता। स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट्स की भीड़ में गुम अवनि अब तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में काम कर रही हैं।
एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए अवनि ने बताया था- एक बार मैं फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बेंगलुरु गई थी। यहां प्रेस कांफ्रेंस में अंग्रेजी अखबारों के भी कई जर्नलिस्ट आए थे और सभी बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे, ‘मिस मोदी, क्या नरेंद्र मोदी से आपका कोई फैमिली रिलेशन है? क्या नरेंद्र मोदी आपके रिश्तेदार हैं?’ तब इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि ‘नरेंद्र मोदी मेरे सगे तो नहीं, लेकिन उससे भी बढ़कर हैं। मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं। अकेली मैं ही नहीं, बल्कि गुजरात में जितनी भी लड़कियां हैं, वो नरेंद्र मोदी की बेटी समान हैं।’
मुंबई में होने वाले महानगर पालिका चुनाव के दौरान बीएमसी की टीम ने ऐसी गलती कर दी थी, जिसका खामियाजा अवनि मोदी को भुगतना पड़ा था। दरअसल बीएमसी ने गलती से अवनि का नंबर शेयर कर दिया। इसके बाद उनके पास वोटर कार्ड को सुधारने के लिए कई कॉल्स और मैसेज आने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी की ओर से लोकल मीडिया में एक ऐड जारी किया गया था। ऐड में उन लोगों से वोटर कार्ड में सुधार कराने को कहा गया था, जिनके कार्ड में कोई गलती है। इसका नाम ऑपरेशन ब्लैक डॉट दिया गया। ऐड में एक मोबाइल नंबर दर्ज था, जिस पर फोन करके अपने वोटर कार्ड को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था।
अपने बर्थडे पर दिए एक इंटरव्यू में अवनि ने बताया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे एक ब्रांड बन चुकी हैं। दरअसल अवनि का सरनेम भी मोदी है और आजकल देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम की ही गूंज है। इसलिए उनका ‘मोदी’ सरनेम उनकी एक अलग ही तरह की पहचान बनकर उभरता है। अवनि बताती हैं कि अब तो साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज उन्हें 'मिस मोदी' के नाम से बुलाती है।
अवनि की यह बात सुनकर जब जर्नलिस्ट ने सवाल किया कि मोदी में आखिर ऐसी क्या खासियत है, जिसे देखकर आप उन्हें पिता की तरह मानती हैं। इसके जवाब में अवनि ने कहा, ‘मोदी की छवि बेदाग है। उनका व्यक्तित्व दमदार है। वे टैलेंटेड और प्रभावशाली हैं। मुझे जब तमिल फिल्म मिली, तब उन्होंने मुझे चिट्ठी लिखकर अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। चिट्ठी के नीचे और उनकी साइन के ऊपर लिखा था, बधाई। मोदी की यही खूबी बताती है कि वे कितने ब्रॉड माइंडेड हैं और हरेक व्यक्ति का कितना ध्यान रखते हैं।
अवनि बचपन में बहुत शर्मीली थीं। एक्टिंग करने का शौक उन्हें बचपन से था, लेकिन यह बात वह फैमिली तक से कहने में हिचकती थीं। अवनि ने कॉलेज के रंगमंच से एक्टिंग की शुरुआत की। अवनि कहती हैं कि मैं पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग और रीजनल टीवी चैनलों में छोटी-मोटी एक्टिंग किया करती थी। मैंने कॉलेज में पहली बार यूथ फेस्टिवल में ‘गांधारी’ नाटक में काम किया था। नाटक की रिहर्सल देखकर स्क्रिप्ट राइटर ने कहा था कि इस लड़की को तो एक्टिंग का 'ए' भी नहीं पता। मैं यह बात सुनकर रो पड़ी थी। हकीकत में उनकी बात सच थी। इस घटना के बाद मैंने अपना पूरा ध्यान एक्टिंग में लगाया और गलतियां सुधारती चली गईं। आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई और मैंने गांधारी नाटक में ऐसी एक्टिंग की कि मुझे यूनिवर्सिटी से बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी भी मिली थी।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जन्मीं अवनि की स्कूली पढ़ाई यहीं से हुई। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के एचएल कॉलेज से ग्रैजुएशन की डिग्री ली। अवनि के मुताबिक ‘मेरा कॉलेज का टाइम काफी मस्ती भरा था। अपने बीते दिनों को याद करते हुई अवनि कहती हैं, कॉलेज की गली में ही एक बड़ा पाव की दुकान थी, जो मेरी फेवरिट डिश थी। मेरे कॉलेज का टाइम दोपहर का था, लेकिन हर शनिवार को मॉर्निंग में लैक्चर होता था। इसी बीच मैं अपनी सहेलियों के साथ लैक्चर के दो पीरियड बंक करके आश्रम रोड पर सिटी गोल्ड सिनेमा में फिल्म देखने पहुंच जाती थी।’
अवनि के पिता गुजरात सेक्रेटिएट में काम करते हैं। बॉलीवुड में डायरेक्ट एंट्री करने का अवनि के पास कोई जरिया नहीं था। लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में सफलता हासिल कर लेंगी। आखिरकार उन्हें तमिल फिल्मों में जगह मिली और इसके बाद अवनि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अवनि की सबसे बड़ी ख्वाहिश बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की है। उनकी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल हैं, जबकि एक्टर रणबीर कपूर और शाहिद कपूर हैं।
अवनि ने 2013 में तमिल फिल्म 'नान राजावागा पोगिरेन' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने गुलाबी, सर्वेश्वर, स्ट्रॉबेरी, और गुजराती फिल्म कैरी ऑन केसर में काम किया।
- अवनि मोदी को शुरुआत में ईटीवी में गीत गुंजन और युवा संग्राम जैसे प्रोग्राम में एंकरिंग का मौका मिला था।
- अवनि ने 2015 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में भी काम किया है। फिल्म में आकांक्षा पुरी, क्यारा दत्त, रूही सिंह, सतरूपा पायन, सुहेल सेठ और रोहित रॉय ने भी काम किया।

Post a Comment