इंसान ने नहीं 'दानव' ने बनाई ये गुफा, देख साइंटिस्ट को भी नहीं हुआ यकीन
सांइटिस्ट के मुताबिक इतने विशाल जीव को दानव कहना भी गलत नहीं होगा जो करीब 9 हजार साल पहले रहे होंगे
ब्राजील के रेन फॉरेस्ट में कुछ महीनों पहले सांइटिस्ट को ऐसी गुफा मिली है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। जमीन के नीचे मिली यह गुफा लगभग 2000 फीट लंबी और 6 फीट ऊंची है।
हालांकि, इस गुफा के आकार से ज्यादा हैरान करने वाली बात इसकी बनावट है। यह इतनी सटीक और गोलाकार है
जिसे देखकर सांइटिस्ट हैरत में पड़ गए आैर अब उन्हें यह साफ हो गया है कि यह पानी या धरती की हलचल से नहीं बनी है।किसी दैत्याकार जीव के होने की पुष्टि...
- साइंटिस्ट ने दावा किया है कि यह गुफा न तो भौगोलिक गतिविध से बनी है और न ही इंसान के हाथों, बल्कि किसी दैत्याकार जीव ने इसे अंजाम दिया है।
आखिर कौन सा था यह जीव?
गुफा की दीवारों पर ऐसे निशान मिले हैं जो सिद्ध करते हैं कि ये किसी विलुप्त हो चुके किसी दैत्याकार जीव के पंजों से बनी है।
सांइटिस्ट के मुताबिक इतने विशाल जीव को दानव कहना भी गलत नहीं होगा जो करीब 9 हजार साल पहले रहे होंगे। हालांकि, सांइटिस्ट के लिए सबसे बड़ा सवाल इस जानवर की पहचान को लेकर बन गया है।


Post a Comment