Header Ads

अरबों की संपत्ति के बावजूद सिंपल लाइफ जीते हैं अंबानी, खाते हैं दाल-चावल; पहनते हैं सूती कमीज


भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जो कहीं न कहीं उनकी सफलता का राज भी है।

मुकेश अंबानी का नाम जहन में आते ही सबसे पहली तस्वीर जो सबके सामने उभरती है वो एक अरबपति बिजनसमैन की है, जो सिर्फ महंगी लाइफस्टाइल में जीना पसंद करता है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। एक आम आदमी की तरह ही उन्हें भी 56 पकवान खाने का शौक बिल्कुल नहीं है।

अंबानी आज भी पूरी तरह Vegetarian हैं और Indian food उनको सबसे ज्यादा पसंद हैं। अपने घर में बनने वाले खाने में वे ज्यादातर सब्जी-रोटी और दाल-चावल ही खाना पसंद करते हैं।

 अंबानी मुंबई के स्ट्रीट फूड के भी शौकीन हैं। अगर उनका कुछ खाने का मन करता है तो वो अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाकर वहीं आम लोगों के साथ खाना शुरू कर देते हैं।

अंबानी अपनी फैमिली को लेकर काफी सजग हैं और अपने पूरे परिवार से बेहद प्यार करते हैं। खाली समय में वे अपनी पत्नी नीता अंबानी का क्लासिकल डांस बहुत पसंद करते हैं।

मुकेश अपने बच्चों और पत्नी का बर्थडे खूब धूम-धाम के साथ मनाते हैं, लेकिन उनको अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

बताया जाता है कि रिलायंस इंडस्ट्री खड़ी होने के बाद भी मुकेश अंबानी अपनी फैमिली को लेकर काफी सजग थे। कई सालों तक मुकेश अपनी बेटी ईशा, बेटे अनंत और आकाश को पॉकिटमनी के रूप में सिर्फ 5 रुपए देते थे।

 बताते हैं कि मुकेश और नीता का मानना था कि बच्चों को पैसा देने से उन्हें इसकी बुरी आदत लग सकती है, इसलिए वे उन्हें पैसे देने की जगह जरूरत की जायज चीजें ला कर देते थे।

मुकेश अंबानी की सादगी का सबसे बड़ा उनका ड्रेसिंग सेंस भी है। आज भी मुकेश महंगे और डिजाइनर कपड़ों को पहनना पसंद नहीं करते। वे सिर्फ सफेद सूती शर्ट और डार्क कलर की पैंट पहनना पसंद करते हैं।

इसके साथ-साथ मेहमान नवाजी में भी मुकेश सबसे अलग हैं। अपने घर आने वाले हर गेस्ट का वो खुद स्वागत करने आते है और अपने हाथ से ही उसे खाना परोसते हैं। भारत का सबसे अमीर शख्स होने के बावजूद वह किसी भी काम को करने से नहीं हिचकते।