ऐसी है संजय दत्त की बेटी की लाइफ, जन्मदिन पर लॉन्च किया था फिल्म का ट्रेलर
संजय दत्त ने साल 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी. शादी के एक साल बाद उनकी बेटी त्रिशाला हुई. 1996 में रिचा की मौत के बाद त्रिशाला अपने नाना नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहने लगीं.
संजय की कमबैक फिल्म 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज होगी. संजय ने फिल्म का ट्रेलर त्रिशाला के बर्थडे (10 अगस्त) पर लॉन्च किया था.
जब संजय ने मान्यता से तीसरी शादी की थी, तब खबरें आ रही थी कि त्रिशाला इस शादी से खुश नहीं हैं. लेकिन अब दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगता है कि उनके बीच सब ठीक है.
2014 में त्रिशाला ने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी. वो न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन भी कर चुकी हैं.
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर त्रिशाला फिल्मों में काम करने को कहती तो मैं उनकी टांगें तोड़ देता. त्रिशाला फैशन डिजाइनिंग में अच्छा काम कर रही हैं.
संजय का कहना है कि फिल्मों में आने के लिए इंडस्ट्री की भाषा आनी चाहिए, ये ग्लैमर की दुनिया है. यहां पर काम करना आसान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने उसकी पढ़ाई में बहुत पैसे और एनर्जी खर्च की है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक मनचले को सबक सिखाया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मैसेज डाला था और लिखा था कि मैंने सलमान का डेटिंग प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया, तो उन्होंने मुझे अपशब्द कहे. हालांकि इंस्टाग्राम के जिस अकाउंट को त्रिशाला हैंडल करती हैं वह वैरिफाइड नहीं है.
मनचले द्वारा कहे गए वर्ड्स का त्रिशाला ने स्क्रीनशॉट लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था.
त्रिशाला ने अपना वजन भी कम कर लिया है. वो जब हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही थीं तब उनका वजन लगभग 90 किलो था. कॉलेज के वक्त उन्होंने 30 किलो वजन कम किया.
त्रिशाला इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.


Post a Comment