जब 15 साल की रेखा को 25 साल बड़े एक्टर ने जबरदस्ती किया था Kiss, विदेश तक मचा था तहलका
फिल्म इंडस्ट्री में रेखा एक ऐसी शख्सियत रहीं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्मों के अलावा रेखा का नाता विवादों से भी रहा। रेखा अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियों में आ गई थीं।
रेखा की पहली फिल्म 'अंजाना सफर' थी। जिसकी शूटिंग 1969 में हुई थी। लेकिन किसी वजह से ये फिल्म 10 साल बाद 'दो शिकारी' के नाम से रिलीज हुई थी। इस फिल्म के एक सीन ने रेखा को रातों-रात चर्चित कर दिया था।
ये सीन था रेखा और एक्टर विश्वजीत का किसिंग सीन। उस समय रेखा की उम्र 15 साल थी। फिल्म में रेखा ने इस छोटी उम्र में अपने से 25 साल बड़े हीरो को किस कर तहलका मचा दिया था।
फिल्म के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने की कोशिश की। ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने खोसला कमिटी बनाई। कमिटी ने जांच के बाद कहा था, 'किस सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है। अगर उन दोनों को इसमें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए।'
ये मामला इतना बढ़ गया था कि अमेरिका की 'लाइफ मैग्जीन' में इस पर कवर स्टोरी छपी थी। स्टोरी का टाइटल था- 'द किसिंग क्रायसिस ऑफ इंडिया'। इस मैगजीन को फोटो चाहिए थी इसलिए दोबारा रेखा और विश्वजीत को बुलाकर ये किस सीन शूट करवाया गया था।


Post a Comment