Header Ads

हनीप्रीत को सुहागरात पर अपने साथ ले गया था 'बाबा', फॉरेन टूर जाते थे दोनों


बाबा राम रहीम के बेटे जसमीत के साले भूपेन्द्र गोरा ने अपने जीजा के पिता पर गंभीर आरोप लगाया है। भूपेन्द्र गोरा ने कहा है कि गुरूमीत ने हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता से करवा तो दी, लेकिन विश्वास के साथ सुहागरात नहीं मनाने दी और खुद जाकर उसे पति के यहां से ले आया।

वह जब भी विदेश जाता था पत्नी की जगह हनीप्रीत को ले जाता था। इतना ही नहीं, डेरा प्रमुख के रिश्तेदार भूपिंद्र सिंह गोरा का तो यहां तक कहना है कि राम रहीम अफीम और शराब का भी शौकीन था।

- गुरमीत के बेटे जसमीत की पत्नी हुसनमीत के कजिन भूपेन्द्र गोरा ने खुलासा किया है कि फरार चल रही हनीप्रीत मुंबई में हो सकती है। मुंबई में हनीप्रीत के नाम पर राम रहीम ने कुछ फ्लैट खरीदे हुए हैं।
- भूपेन्द्र गोरा ने बताया कि 'हनीप्रीत ने पहले विश्वास गुप्ता के जरिए गुरमीत राम रहीम से नजदीकियां बनाईं। 'जब नजदीकी बहुत बढ़ गई और संबंधों को लेकर चर्चा होने लगी तो गुरमीत राम रहीम ने 2009 में एक कार्यक्रम का आयोजन कर हनीप्रीत को अपनी गोद ली बेटी घोषित कर दिया।

हनीप्रीत ने जब गुरमीत को कहा कि वह फिल्म स्टार बनना चाहती है तो एक बड़ा स्टेडियम बनाया। 'इस स्टेडियम में बनी सीटों पर बैठने के दस-दस लाख रुपए लिए जाने लगे। और यहां फिल्में बनाना शुरू कर दिया।

- ऐसा ही आरोप पंजाब के एक साधु गुरदास तूर ने लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कानून तोडऩा शुरू से ही राम रहीम की फितरत रही है। वो हर वो काम करता था जिसमें कानून का माखौल उड़ता हो। डेरे में पशु -पक्षियों को कैद रखना इसका बड़ा उदाहरण हैं।