विदेश गए पति के मोबाइल से पत्नी को आया एक वीडियो कॉल और फिर हुआ ये
उज्जैन के कारोबारी का नेपाल में अपहरण, चार दिन तक रहा बंधक, परिचित कारोबारी ने ही रची थी साजिश, कोलकाता से गिरफ्तार।
कारोबार के सिलसिले में नेपाल गए उज्जैन के एक कारोबारी का वहां अपहरण हो गया। बदमाशों ने कारोबारी के फोन से उसकी पत्नी को वीडियो कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि किसी को बताने पर अंजाम बुरा होगा।
डरी पत्नी ने फिरौती की रकम बताए गए अकाउंट में जमा करा दी और पुलिस के पास पहुंची। रकम मिलने के बाद कारोबारी छूटे कारोबारी ने बताया कि उन्होंने 4 दिन बंधक बनाकर रखा और जमकर मारपीट की। पुलिस ने साजिश रचने वाले कारोबारी के परिचित को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित की पत्नी आरती सेंगर की जुबानी पूरी कहानी...
- हम लोग उज्जैन की सांई विहार कॉलोनी में रहते हैं। मेरे पति पावेश सिंह सेंगर एक मीटिंग के लिए 23 अगस्त को मुंबई से नेपाल जाने का बोलकर निकले थे। इंदौर से फ्लाइट से वे मुंबई पहुंचे। वहां वेस्ट बंगाल निवासी सुरजीत सिंह मंडल से मिले, जो कारोबारी है और मेरे पति का परिचित भी।
वहां से वे नेपाल चले गए। इसी दिन शाम को मेरे पास उनके एक के बाद एक पांच कॉल आए, जो मिस्ड हो गए। इस पर मैंने वाट्सएप पर मैसेज कर पूछा- क्या हुआ?
- मेरे मैसेज करने के चंद सेकंड बाद पावेश के मोबाइल से एक वीडियो कॉल आया। उन्होंने कहा नेपाल में कुछ लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया है। ये लोग 20 लाख रुपए मांग रहे हैं।
तुम व्यवस्था कर लो, वरना ये मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। उसके बाद एक युवक ने बात की, वह बोला रुपए डालने के लिए दो अकाउंट नंबर दे रहा हूं। जितने रुपए हों, अभी भेज दो।
- आरती ने बताया कि अपहरणकर्ता ने फोन पर धमकी दी थी कि फिरौती के बारे में किसी को मत बताना। पुलिस को तो बिल्कुल भी नहीं। यदि तुमने किसी को इस बारे में कुछ कहा तो हम नेपाल में तुम्हारे पति की शिकायत कर देंगे।
उसे फंसवाकर हम 10 से 15 साल की सजा करवा देंगे। आरती ने कहा कि उसकी यह बात सुन मेरे होश उड़ गए। मैं बहुत डर गई थी, मैंने कहा कि तुम उन्हें कुछ मत करना मैं रुपए डाल दूंगी।
इसके बाद मैैंने टुकड़ों में फिरौती की रकम डाल दी। जब लगा कि वो छूट जाएंगे, तो मदद के लिए थाने पहुंची।
पावेश ने रोते हुए बताई आपबीती...
-पावेश ने बताया कि उसे मुंबई से काठमांडू का टिकट उन्हीं लोगों ने करवाया था। उन्होंने कहा था कि नेपाल में एक बड़ी पार्टी है, उसके साथ बड़े लेवाल पर बिजेनस जम सकता है। काडमांडू एयरपोर्ट पर मुझे लेने के लिए उन्होंने कुछ लोगों को भेजा था।
होटल की जगह वे मुझे एक पुराने घर में ले गए और यहां कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने मेरा पासपोर्ट और सामान छीनकर रख लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि तेरे घर पर कॉल कर एक करोड़ रुपए बुलवा तब तुझे जाने देंगे।
इस पर मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं, इस पर वे 20 लाख रुपए मांगने लगे। चार दिनों तक रोज उन्होंने मुझे पीटा और खाने को भी नहीं दिया।
दोस्त ने ही रची थी साजिश
- उधर, अकाउंट में फिरौती मिलने के बाद बदमाशों ने पावेश को छोड़ दिया। उनसे छूटकर वह दिल्ली पहुंचा और आरती को कॉल किया। सूचना मिलने पर उज्जैन पुलिस आरती के साथ दिल्ली पहुंची और पावेश को लेकर उज्जैन लौट आई।
दूसरी ओर टीआई संजय वर्मा व अन्य अफसरों ने जांच की, तो पता चला अपहरण की साजिश पावेश के कारोबारी मित्र वेस्ट बंगाल के सुरजीत ने ही रची थी। पुलिस ने कोलकाता से उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि मैंने नेपाल के हेमराज कैसी, दीपक, विष्णु अधिकारी और मनोज के साथ मिलकर साजिश रची थी।
आरोपियों को पकड़ने नेपाल जाएगी पुलिस
- कारोबारी को पश्चिम बंगाल के युवक की साजिश के चलते चार लोगों ने नेपाल बुलवाकर अपहरण कर लिया था। 3 से 4 दिन तक उसे बंधक रखा।
फिरौती की रकम मिलने पर उसे छोड़ भी दिया, जिसे दिल्ली से लेकर आए। पश्चिम बंगाल वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। अब अपहरणकर्ताओं को पकड़ने नेपाल जाएंगे।


Post a Comment