बंदूक से बाइक के हैंडल तक ऐसे चीरा मुंह, यहां दिखता है दर्दनाक मंजर
किसी ने मुंह को चीरकर बंदूक आरपार कर रखी है तो कहीं गाड़ी का हैंडल मुंह को चीरकर बाहर निकला है। ये रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें थाइलैंड के वेजिटेरियन फेस्टिवल की। चाईनीज कैलेंडर के मुताबिक हर साल यह त्यौहार जोर शोर से मनाया जाता है। इस दाैरान ऐसे खतरनाक नजारे देखकर लोग विचलित भी हो जाते हैं। अजीब है ये रस्मो रिवाज...
-हर साल यह फेस्टिवल सितंबर से अक्टूबर के बीच पूरे 9 दिन तक मनाया जाता है। इस दौरान मांसाहर पर पूरी तरह से बैन होता है। कुछ लोग धार्मिक मान्यताओं और कुछ अंधविश्वास के चलते इस बेहद अजीब रिवाज को निभाते हुए खुद के शरीर पर ऐसे जुल्म ढाते हैं। इस साल भी 20 अक्टूबर से यह फेस्टिवल शुरू होगा।

Post a Comment