राम रहीम ने हनीप्रीत से की थी सीक्रेट शादी, बाबा ने यहां मनाया था हनीमून
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर में दावा किया जा रहा है कि राम रहीम और हनीप्रीत हनीमून के लिए बैंकॉक गए थे।
साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम तो रोहतक जेल में 20 साल की सजा काट रहा है, लेकिन बाबा और हनीप्रीत लेकर रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया में बाबा को लेकर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राम रहीम ने अपनी गोद ली बेटी हनीप्रीत से चुपके से शादी की है, जिसका किसी को पता नहीं है।हनीमून के लिए बाबा गया था बैंकॉक.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि राम रहीम और हनीप्रीत शादी करके हनीमून के लिए बैंकॉक गए थे।
- बाबा के पूर्व डेरे प्रेमी भूपिंदर सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि हनीप्रीत कोई उसकी बेटी नहीं थी वह तो बाबा की पत्नी थी।
- भूपिंदर सिंह ने बताया कि बाबा और हनीप्रीत की शादी हुई हो चुकी है, कब हुई थी और कहां हुई थी ये सब खुलासा हनीप्रीत ही करेगी।
- डेरे प्रेमी ने ये भी बताया कि वह दोनों प्रेमी कपल की तरह रहते थे, हनीप्रीत बाबा के लिए करबाचौथ का व्रत भी रहती थी।
- वायरल खबर में ये भी दावा किया जा रहा है कि हनीप्रीत और राम रहीम के विदेशों में कई ज्वाइंट अकाउंट और प्रॉपर्टी है।
- हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने भी ये आरोप लगाया था कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध हैं।
- वायरल खबर में ये भी दावा किया है कि विश्वास गुप्ता ने राम रहीम को हनीप्रीत के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा था।
- बाबा ने हनीप्रीत से शादी की या नहीं इस बात की पुष्टि दैनिक भास्कर डॉटकाम नहीं करता है, ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर बाबा के लिए यूजर ने लिखा ऐसा
- सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि बाबा ने पापा की सारी हदें पार कर दी हैं कोई पापी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं करता है।
- यूजर ने लिखा बाबा ने हनीप्रीत की शादी इसलिए तुड़वाई ताकि वही उससे शादी कर सके। बाबा उसे पहले से ही पसंद करता था।
- इस बाबा ने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मनाक कर दिया। बाप तो बेटी का कन्यादान करता है लेकिन इसने तो शादी ही कर ली।
- वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है बाबा ने ऐसे कुकर्म किया है अब इसे तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।
- तीसरे यूजर ने लिखा है कि बाबा तेरे पाप का घड़ा भर गया था इसलिए तो आज सलाखों के पीछ है। इसे तो अब जिंदगी भर जेल में सड़ना चाहिए।
- चौथे यूजर लिखता है बाबा तेरी मति मारी गई थी, हवस के चक्कर में तू सही गलत क्या होता ये भी बाबा भूल गया।
- राम रहीम जैसे बाबा संत के नाम पर कलंक हैं अगर संत लोग ऐसा करेंगे तो अपराधी क्या करेंगे।
- लिखा है राम रहीम कोई संत नहीं था वो तो पागल तो खुद को सुपरमैन समझता था कि वो जो करेगा उसे कोई पकड़ नहीं पाएगा।


Post a Comment