बनने जा रहा है सुनील शेट्टी की इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल, होगी धमाकेदार वापसी
इनदिनों बॉलीवुड मे बायोपिक या फिर सीक्वल का दौर चल पड़ा है। हाल ही में वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म जुड़वा 2 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस फिल्म में वरुण के अलावा तापसी और जैकलीन मुख्य भूमिका में है।
वरुण की जुड़वा 2 सलमान खान की सुपरहिट फिल्म जुडवा 2 का भी रीमेक बनाया गया। खबरों की माने तो सलमान की फिल्म के बाद अब सुनील शेट्टी की फिल्म साल 1997 में आई भाई की सीक्वल बनाने जा रहे है।
बता दें कि फिल्ममेकर्स अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट लाने की तैयारी में जुट गए है। फिल्म को दीपक शिवदासनी ने डायरेक्ट किया था।
साल 1997 में आई फिल्म भाई में सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। उनके साथ पूजा बत्रा, कुनाल खेमू और सोनाली बेंद्रे नज़र आये थे। यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं अभी 'भाई 2' के स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ। जो अपने पहले पार्ट से काफी अलग होने वाली है। इस फिल्म का सब्जेक्ट मेरे दिल के पास है इसलिए मैं इस बार दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि 'भाई 2' में अब यंग करैक्टर्स की एंट्री होने जा रही है। साथ ही फिल्म अब दो दोस्तों की कहानी होगी। साथ ही दोस्ती की नई पारिभाषा को इस फिल्म के जरिए पेश किया जाएगा।
डायरेक्टर ने ये भी कन्फर्म कर दिया कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। दीपक ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है और बहुत जल्द सुनील शेट्टी से मिलेंगे।


Post a Comment