Header Ads

वेबसाइटों पर अपने आप चलने वाले वीडियो से परेशान लोगों को गूगल क्रोम राहत देने वाला है


गूगल के मुताबिक क्रोम ब्राउजर में यह नया फीचर जनवरी 2018 से जोड़ा जाएगा

गूगल अपने यूजर्स को एक बड़ी सहूलियत देने वाला है. कंपनी अपने बहुचर्चित क्रोम ब्राउजर में एक ऐसा फीचर लाने वाली है जो ऑटो प्ले होने वाले वीडियो से निजात दिलाएगा.

गूगल ने यह फैसला क्रोम के यूजर्स की परेशानी को देखते हुए लिया है. बीते समय में लोग यह शिकायत करते रहे हैं कि जब वे ब्राउजर पर एक से ज्यादा वेबसाइट खोल कर रखते हैं तो कई वेबसाइटों में मौजूद वीडियो अपने आप चलने लगते हैं.

गूगल ने अपने यूजर्स की इस परेशानी को क्रोम के अगले अपडेट में दूर करने का निर्णय लिया है. गूगल के आधिकारिक ब्लॉग में कहा गया है कि वह अपने वेब ब्राउजर में उन ऑटो प्ले वीडियो को ही चलने की अनुमति देगा जिनमें साउंड म्यूट होता है या फिर जिनमें यूजर की दिलचस्पी होती है.

गूगल के मुताबिक यदि कोई यूजर ऐसी वेबसाइट खोलता है जिस पर ऑटो प्ले वीडियो मौजूद हैं और अगर वह उस वेबसाइट पर मौजूद वीडियोज को बार-बार देखता है तो गूगल इस वेबसाइट को रजिस्टर कर लेगा और इस वेबसाइट पर किसी ऑटो प्ले वीडियो को ब्लॉक नहीं किया जाएगा.

 जबकि, इसके अलावा अन्य वेबसाइट के ऑटो प्ले वीडियो को तब तक प्ले नहीं किया जाएगा जब तक यूजर उस पर क्लिक नहीं करेगा. कंपनी के मुताबिक यह नया फीचर जनवरी, 2018 से क्रोम ब्राउजर में जोड़ा जाएगा.

हालांकि, गूगल क्रोम ऐसा पहला ब्राउजर नहीं है जिसने यह सुविधा देने का वादा किया है. इससे पहले बीते जून में एपल भी अपने सफारी ब्राउजर में यह फीचर देने का ऐलान कर चुका है जो इसी महीने की 25 तारीख़ से सफारी यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा.